किसी डिवाइस को मार्केट में लॉन्च करने का मतलब क्या है? मार्केट नियमों के हिसाब से तो कंपनी किसी फोन या डिवाइस को बेचने के लिए ही लॉन्च करती है, लेकिन सभी ब्रांड्स ऐसा नहीं करते हैं. Asus ऐसा ही एक ब्रांड है, जिसने एक स्मार्टफोन सीरीज भारत में लॉन्च तो की, लेकिन उसे बेच नहीं रहा है.
बेच क्यों नहीं रहा इस पर भी कंपनी के पास कोई जानकारी नहीं है. Asus ROG 6 सीरीज भारत में जुलाई की शुरुआत में लॉन्च हुई थी और लगभग दो महीने बाद भी कंपनी ने सेल डेट का ऐलान नहीं किया है.
ब्रांड ने इस सीरीज में Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर दिया है. लॉन्च डेट के हिसाब से ROG Phone 6 पहला फोन था जिसमें यह प्रोसेसर दिया गया था. हालांकि, सेल के हिसाब से जाने कब यह फोन मार्केट में आएगा.
एसस इस सीरीज को कब तक मार्केट में उतारेगी, इसकी कोई जानकारी नहीं है. Twitter पर यूजर्स कंपनी से भी यह सवाल कर रहे हैं और कंपनी का एक ही जवाब है, 'अनाउंसमेंट का इंतजार करिए'. इस हिसाब से ये सीरीज लॉन्च नहीं सिर्फ अनाउंस हुई है.
इस फोन को आप Asus की वेबसाइट के अलावा और कहीं खोज भी नहीं सकते हैं. क्योंकि इसे कही लिस्ट भी नहीं किया गया है. Flipkart या Amazon पर यह फोन लिस्ट नहीं है. Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर वाले दूसरे फोन्स अब भारतीय बाजार में मौजूद हैं.
इसमें iQOO 9T और OnePlus 10T के नाम शामिल हैं. ये दोनों ही फोन एसस ROG Phone 6 सीरीज के बाद लॉन्च हुए और सेल पर भी आ चुके हैं. अब तो आप इन्हें ओपन सेल में खरीद सकते हैं. यह कोई पहला मौका नहीं जब Asus के ऐसा किया है.
ऐसा ही हाल कंपनी के Asus 8z लॉन्च के साथ हुआ था. मई 2021 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने के बाद कंपनी लंबे समय तक इस फोन को भारत में टीज करती रही. इस साल की शुरुआत में किसी तरह कंपनी फोन को भारत में लॉन्च कर पाई. उस वक्त देरी कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से लग रही थी.
मगर दूसरी कंपनियां तो उस दौरान भी अपने फोन्स को लॉन्च कर रही थी, बेच रही थी. पिछले कुछ दिनों से ROG Phone 6 के नए वर्जन की चर्चा चल रही है. कंपनी इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है.
इन दोनों ही हैंडसेट में Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया जा सकता है. खौर ROG Phone 6 सीरीज जब तक भारत में उपलब्ध होगी, तब तक इसका महत्व खत्म हो चुका होगा. ऐसा हम Asus 8z के साथ देख चुके हैं. इस मामले में हमने ब्रांड को अपना सवाल भी भेजा है, जिसका जवाब अभी तक नहीं आया है.