scorecardresearch
 

16GB तक के रैम के साथ Asus ने भारत में लॉन्च किया अपना नया लैपटॉप, जानें कीमत और फीचर्स

Asus ने भारत में अपना नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. इसका नाम VivoBook 15 OLED रखा गया है. इसे मल्टीपल कॉन्फिग्रेशन में उतारा गया है. इसे Intel Core i3, Core i5, Core i7 या AMD Ryzen 5 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है.

Advertisement
X
Asus Vivobook 15 OLED
Asus Vivobook 15 OLED
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Asus ने भारत में अपना नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है
  • इसमें 16GB तक DDR4 रैम दिया गया है
  • Asus Vivobook 15 के Core i3 वेरिएंट की कीमत 46,990 रुपये रखी गई है

Asus ने भारत में अपना नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. इसका नाम VivoBook 15 OLED रखा गया है. इसे मल्टीपल कॉन्फिग्रेशन में उतारा गया है. इसे Intel Core i3, Core i5, Core i7 या AMD Ryzen 5 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. 

Advertisement

इसमें 16GB तक DDR4 रैम दिया गया है. इसके साथ 512GB M.2 NVMe SSD या 1TB SATA HDD ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है. Asus Vivobook 15 OLED में 15.6-इंच full-HD डिस्प्ले दिया गया है. लैपटॉप फिलहाल विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. इसे विंडोज 11 में अपग्रेड किया जा सकता है. 

Asus Vivobook 15 OLED की कीमत और उपलब्धता 

Asus Vivobook 15 के Core i3 वेरिएंट की कीमत 46,990 रुपये रखी गई है. इसके i5 वेरिएंट (16GB रैम) की कीमत 68,990 रुपये है. जबकि 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 65,990 रुपये है.

इसके Core i7 वेरिएंट की कीमत 81,990 रुपये रखी गई है. Vivobook 15 AMD को 62,990 रुपये में पेश किया गया है. 

Asus Vivobook 15 OLED के स्पेसिफिकेशन्स 

Asus Vivobook 15 OLED के अलग-अलग वेरिएंट्स में प्रोसेसर को छोड़ कर लगभग सभी फीचर्स एक जैसे ही है. सभी वेरिएंट्स में 15.6-इंच का full-HD OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका प्रोसेसर 16GB तक के DDR4 रैम के साथ आता है.

Advertisement

इसमें Intel Core i3-1115G4, Intel Core i5-1135G7, Intel Core i7-1165G7 या AMD Ryzen 5 5500U प्रोसेसर दिया गया है. 

कनेक्टिविटी के लिए Asus Vivobook 15 OLED में डुअल बैंड Wi-Fi 6, Bluetooth v5, दो USB 2.0 पोर्ट्स, एक USB Type-C 3.2 Gen 1 पोर्ट, एक USB Type-A 3.2 Gen 1 पोर्ट, एक HDMI 1.4 जैक, एक 3.5mm हेडफोन जैक और एक microSD कार्ड रीडर दिया गया है. इसमें 42Whr lithium-ion बैटरी दी गई है. 
 

 

Advertisement
Advertisement