Asus Zenfone 10 कई मार्केट में लॉन्च हुआ है. गुरुवार को कंपनी ने इसे चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया है. हैंडसेट दमदार प्रोसेसर और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है. कंपनी ने इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4300mAh की बैटरी दी गई है.
स्मार्टफोन 30W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 15W की वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर मिलता है. कंपनी ने इसे तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरे फीचर्स.
कंपनी ने इस फोन को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 799 यूरो (लगभग 71,400 रुपये) में लॉन्च हुआ है. वहीं इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 849 यूरो (लगभग 75,900 रुपये) है. स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 929 यूरो (लगभग 83 हजार रुपये) का है.
इस हैंडसेट को अरोरा ग्रीन, कॉमेट वॉइट, एक्लिप्स रेड, मिडनाइट ब्लैक और स्टैरी ब्लू में खरीदा जा सकता है. फिलहाल इस फोन को चुनिंदा यूरोपीय देशों में लॉन्च किया गया है. उम्मीद है कि अगली तिमाही में कंपनी इसे दूसरे मार्केट्स में भी इंट्रोड्यूस कर सकती है. भारत में इस फोन के लॉन्च होने की उम्मीद कम है.
Asus ने इस फोन में अपने कॉम्पैक्ट फॉर्मेट को बरकरार रखा है. फोन में 5.9-inch के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए ब्रांड ने Gorilla Glass Victus यूज किया है. स्मार्टफोन Gorilla Glass Victus प्रोसेसर पर काम करता है.
इसमें 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलेगा. स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Zen UI पर काम करता है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 4300mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W की वायर्ड चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.