Asus का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन ZenFone 9 लॉन्च हो गया है. कंपनी ने गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में हैंडसेट लॉन्च कर दिया है. Asus का यह फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है. फोन में पंच होल कटआउट वाली स्क्रीन दी गई है.
स्मार्टफोन में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 50MP का है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4300mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं डुअल स्टीरियो स्पीकर और 16GB तक RAM वाले इस हैंडसेट की कीमत और दूसरे फीचर्स.
एसस ने इस फोन को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Asus ZenFone 9 के बेस वेरिएंट यानी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 799 यूरो (लगभग 64,800 रुपये) है. वहीं फोन 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 16GB RAM + 256GB स्टोरेज में भी आता है.
इसे चार कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक, मूननाइट वॉइट, सनसेट रेड और स्टैरी ब्लू में खरीदा जा सकता है. कंपनी ने दूसरे मार्केट में फोन की कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.
डुअल सिम सपोर्ट वाला Asus ZenFone 9 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है. इसमें 5.9-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है.
हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 पर काम करता है. इसमें 16GB तक RAM दिया गया है. स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का Sony IMX766 सेंसर है.
सेकेंडरी सेंसर के नाम पर 12MP का Sony IMX363 लेंस दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 12MP के लेंस का इस्तेमाल किया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6/ 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS/ NavIC, NFC, FM रेडियो, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक होल मिलता है.
इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन IP68-सर्टिफाइड है. Asus ZenFone 9 को पावर देने के लिए 4300mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन डुअल माइक्रोफोन और OZO Audio नॉयस रिडक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है.