scorecardresearch
 

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान रहें सावधान... एक लिंक से हैक हो जाएगा फोन, सरकार ने जारी किया अलर्ट

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha : अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को राम लला विराजेंगे. इसको लेकर पूरे देश में जोरों-शोरों से तैयारी चल रही है. इसको लेकर लोगों में उत्सुकता भी दिख रही है. इसी उत्सुकता का फायदा उठाने के लिए साइबर क्रिमिनल्स एक्टिव हो गए हैं. गृह मंत्रालय के साइबर विंग ने चेतावनी जारी की है. स्कैमर्स आपका बैंक अकाउंट हैक कर सकते हैं.

Advertisement
X
राम मंदिर के नाम पर हो सकती है ठगी.
राम मंदिर के नाम पर हो सकती है ठगी.

अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को राम लला विराजेंगे. इसके लिए पूरे देश में जोरों-शोरों से तैयारी चल रही हैं. इस मौके को लेकर आम लोग भी उत्साहित हैं. साइबर क्रिमिनल्स आपके इस उत्साह के रंग में भंग भर कर सकते हैं. दरअसल, इस मौके पर कई साइबर ठग एक्टिव हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, इसको लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से वार्निंग जारी की है. 

Advertisement

दरअसल, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लाइव स्ट्रीमिंग के नाम पर साइबर क्रिमिनल्स आपको मैसेज सेंड कर सकते हैं. इस मैसेज में एक लिंक भी हो सकता है, जिसको लेकर दावा किया जाएगा कि इस पर क्लिक करके राम लला के लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. 

फेक लिंक का पता चला है

सूत्रों के मुताबिक,  MHA के साइबर विंग ने एक अलर्ट जारी किया है. साइबर विंग को ऐसे कई फेक लिंग का पता चला है. इसमें साइबर क्रिमिनल्स लोगों को चूना लगाने के लिए उनके WhatsApp पर मैसेज भेज रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः EXCLUSIVE: राम मंदिर के नाम पर भी एक्टिव हो गए साइबर ठग, ऐसे मैसेज से रहें सावधान 

हैक हो सकता है मोबाइल 

जैसे ही राम भक्त, साइबर क्रिमिनल्स के इस मैसेज के लिंक पर क्लिक करेंगे. इसके बाद यह लिंक या तो उनके सेंसटिव मोबाइल डेटा को चोरी कर लेगा, या फिर बैंक अकाउंट ऐप या फिर वॉलेट ऐप को हैक करके बैंक अकाउंट जीरो कर सकता है. 

Advertisement

ऐसे लिंक से रहें सावधान 

अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आता है, तो उससे सावधान रहने की जरूरत है. यूजर्स बिना किसी लिंक पर क्लिक किए, उसे डिलीट कर सकते हैं. अगर कोई परिचित ऐसे भेज रहा है, तो उसे इस मैसेज की सच्चाई के बारे में बता सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः WhatsApp में आ रहा नया फीचर, Bluetooth की तरह शेयर कर पाएंगे फाइल 

साइबर फ्रॉड होने पर क्या करें

अगर किसी के पास ऐसे लिंक आते है या कोई फ्रॉड होता है तो वो साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करे और अपना मामला दर्ज कराए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement