WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. पूरी दुनिया में इस मैसेजिंग ऐप के 2.7 बिलियन से अधिक यूजर्स हैं. WhatsApp यूजर्स के लिए एक बुरी खबर आई है. दरअसल, अब गूगल ड्राइव पर यूजर्स अनलिमिटेड स्टोरेज का फायदा नहीं उठा पाएंगे. जल्द ही यह फैसला लागू होगा.
गूगल ने अपने सपोर्ट पेज पर एक जानकारी शेयर की है कि WhatsApp में जल्द ही एक बदलाव नजर आएगा. इसके बाद एंड्रॉयड वॉट्सऐप यूजर्स गूगल ड्राइव पर अनलिमिटेड चैट हिस्ट्री को सेव नहीं कर पाएंगे. स्पेस भरने के बाद आपको Google से क्लाउड स्टोरेज खरीदना पड़ेगा.
गौरतलब है कि WhatsApp बैकअप इस ऐप के सबसे पॉपुलर फीचर्स में से एक है. ये फीचर पॉपुलर इसलिए, क्योंकि वॉट्सऐप चैट का बैकअप जरूरी हो गया है. ज्यादातर लोग इसका बैकअप रखते हैं. क्लाउड के अलावा बैकअप का दूसरा ऑप्शन भी नहीं है.
ये भी पढ़ेंः Voice Call से अब ग्रुप मेंबर्स नहीं होंगे परेशान, WhatsApp ला रहा नया फीचर
गूगल ने बताया है कि पहले इस फीचर को WhatsApp Beta वर्जन के लिए जारी किया जाएगा. यह रोल आउट दिसंबर 2023 से शुरू होगा. सभी टेस्टिंग के बाद इसका अपडेट स्टेबल वर्जन में जारी किया जाएगा. एंड्रॉयड के स्टेबल वर्जन में इसे अगली साल की शुरुआत में जारी किया जाएगा. एंड्रॉयड फोन में अगर WhatsApp Backup इनेबल करते हैं, तो इसमें पर्सनल अकाउंट के साथ 15GB स्टोरेज मिलेगी और इसके लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा.
ये भी पढ़ेंः WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर, एक फोन में चलेंगे दो नंबर, देखें नए अपडेट की लिस्ट
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को WhatsApp पर बैकअप का फीचर मिलता रहेगा. हालांकि अगर आप स्टोरेज लिमिट को हिट करते हैं, तो आपको स्पेस फ्री करना होगा. इसके लिए कुछ पुरानी गैर जरूरी फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं. दूसरा ऑप्शन ये है कि आप स्टोरेज खरीदना शुरू कर दें.
हालांकि अगर आपके पास ऑफिस या स्कूल से Google Workspace का सब्सक्रिप्शन मिला है, तो इस कोटा लिमिट की वजह से कोई परेशानी नहीं होगी.
Google Drive द्वारा प्रोवाइड कराई जाने वाले बैकअप फीचर्स में यूजर्स अपनी चैट हिस्ट्री आदि को सेव करके रखते हैं, जिसे वे भविष्य में जरूरत पड़ने पर एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि यह एक ऑप्शनल फीचर है, यूजर्स चाहें तो इस बैकअप को ऑफ भी कर सकते हैं. अगर पांच महीनों तक गूगल ड्राइव में बैकअप को अपडेट नहीं किया तो वह ऑटोमैटिक डिलीट भी हो सकता है.