पॉपुलर गेम Battlefield का एंड्रॉयड वर्जन अगले साल लॉन्च होने वाला है. लेकिन गेमर्स Battlefield Mobile बीटा को इसी साल एंड्रॉयड पर खेल सकते हैं. ऐप को डाउनलोड के लिए गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा.
Battlefield Mobile को इस साल अप्रैल में अनाउंस किया गया था. ये अभी भी डेवलपमेंट स्टेज में ही है. हालांकि इस गेम के बीटा टेस्टिंग को जारी करने के लिए कंपनी तैयार है. यानी इस गेम को अगले साल तो लॉन्च किया जाएगा लेकिन इसका मतलब ये नहीं है इसके लिए गेमर्स को अगले साल तक का इंतजार करना होगा.
एक रिपोर्ट के अनुसार अभी हाल ही में EA ने अनाउंस किया था कि Battlefield Mobile एंड्रॉयड बीटा को टेस्ट किया जा रहा है. इसे ग्लोबली और भी प्लेयर्स के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.
EA की वेबसाइट के अनुसार लेटेस्ट FAQ में बताया गया है कि Battlefield Mobile के एंड्रॉयड बीटा को फिलीपींस और इंडोनेशिया में टेस्ट करना कंपनी शुरू कर चुकी है. दूसरे देश के गेमर्स के लिए भी कंपनी इसके बीटा वर्जन को जल्द जारी करेगी.
Battlefield Mobile का एंड्रॉयड बीटा वर्जन जैसे ही भारत में उपलब्ध होगा. आप सीधे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं. प्ले स्टोर पर ये अर्ली एक्सेस के तौर पर लिस्टेड होगा. इस गेम को एंड्रॉयड पर खेलने के लिए मिनिमम सिस्टम रिक्वायरमेंट के बारे में नहीं बताया गया है.
इस गेम में दूसरे कई गेम्स के जैसे कॉस्मेटिक आइटम्स खरीदने के लिए इन-ऐप परचेज दिया जाएगा. गेमर्स को बैटल पास खरीदने का भी ऑप्शन दिया जा सकता है.