scorecardresearch
 

BGMI बनेगा देशी! गेम में जल्द दिया जा सकता है हिंदी वॉयस पैक, Krafton ने किया इशारा

Battlegrounds Mobile India भारत का काफी पॉपुलर बैटल रॉयल गेम बन गया है. इसमें जल्द अब हिंदी वॉयस पैक दिया जा सकता है. इसको लेकर Krafton ने लेटेस्ट FAQ पोस्ट में बताया है. इससे प्लेयर्स का गेम खेलने का एक्सपीरिएंस और भी बढ़ जाएगा.

Advertisement
X
BGMI
BGMI
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BGMI में जल्द हिंदी वॉयस पैक दिया जा सकता है
  • हिंदी वॉयस पैक के आने से मैच का अनाउंसमेंट्स हिंदी भाषा में होने लगेगा

Battlegrounds Mobile India भारत का काफी पॉपुलर बैटल रॉयल गेम बन गया है. इसमें जल्द अब हिंदी वॉयस पैक दिया जा सकता है. इसको लेकर Krafton ने लेटेस्ट FAQ पोस्ट में बताया है. इससे प्लेयर्स का गेम खेलने का एक्सपीरिएंस और भी बढ़ जाएगा. 

Advertisement

Krafton ने अपने लेटेस्ट FAQ पोस्ट में पबजी मोबाइल के देशी अवतार के बारे में कई जानकारी दी है. हालांकि, Krafton ने इसको लेकर अभी कन्फर्म नहीं किया है कि इस बैटल रॉयल गेम में हिंदी वॉयस पैक जल्द दिया जाएगा या नहीं. 

लेकिन कंपनी ने इसको लेकर हिंट जरूर दी है. इस पर फिलहाल काम चल रहा है. Krafton ने कहा है कि वो इसको इंटरनली रिव्यू कर रहे हैं और इसके कन्फर्म होते ही प्लेयर्स को इसके बारे में जानकारी दी जाएगी. हिंदी वॉयस पैक के आने से मैच का अनाउंसमेंट्स हिंदी भाषा में होने लगेगा. 

इससे जिनको इंग्लिश समझने में दिक्कत आती है उनको काफी फायदा मिलेगा. Krafton के लिए भी ये जरूरी है कि ये हिंदी भाषा को इस गेम में लाए क्योंकि देश में काफी लोग इस भाषा को बोलते और समझते हैं. इसने पहले बताया भी था कि ये गेम को लोकलाइज्ड रखने की कोशिश करेगा. 

Advertisement

इसके अलावा Krafton ने ये भी कहा है कि ये Battlegrounds Mobile India के लिए प्राइम सब्सक्रिप्शन को भी रिव्यू कर रहा है. जब ये आता है तो कंपनी इसको लेकर प्लेयर्स को जानकारी देगी.

कंपनी ने गेम के बग्स को लेकर कहा अगर प्लेयर्स को गेम में किसी तरह की दिक्कत आती है तो उनको कस्टमर सर्विस को कॉन्टैक्ट करना चाहिए. 


Advertisement
Advertisement