
Battlegrounds Mobile India (BGMI) के iOS वर्जन का इंतजार कर रहे प्लेयर्स का इंतजार खत्म हुआ. BGMI को अब iOS के लिए भी जारी कर दिया गया है. ये गेम अब ऐपल ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. एंड्रॉयड के लिए BGMI को 2 जुलाई को ही उपलब्ध करवा दिया गया था.
एंड्रॉयड डिवाइस पर अभी तक इसे 50 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है. अब इसे जब ऐपल यूजर्स के लिए जारी किया गया है तब उम्मीद की जा रही है कि ये आंकड़ा अभी और भी ज्यादा बढ़ेगा. ऐपल ऐप स्टोर पर इस गेम का साइज 1.9GB है.
ऐप स्टोर पर गेम को लेकर बताया गया है कि इस गेम को खेलने के लिए iOS 11.0 या उससे ज्यादा होना चाहिए. इसके अलावा इस गेम को iPad और iPod touch पर भी खेला जा सकता है. iPod पर इस गेम को खेलने के लिए iPadOS 11.0 या उससे ज्यादा वर्जन होना चाहिए.
Battlegrounds Mobile India सिर्फ भारत में उपलब्ध है. यानी आप ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से इसे तभी डाउनलोड कर सकते हैं जब भारत में हो. iOS के लिए इस गेम का इंतजार यूजर्स काफी दिन से कर रहे थे. हालांकि हाल ही में पब्लिशर ने हिंट किया था इसे जल्द iOS के लिए रिलीज किया जाएगा.
इसको लेकर Krafton ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से 7 अगस्त को iOS रिलीज को टीज किया था. कंपनी ने बताया अब iOS प्लेटफॉर्म पर भी प्लेयर्स लैग-फ्री एक्सपीरिएंस ले सकेंगे. आने वाले Battlegrounds Mobile India Series (BGIS 2021) सीरीज में भी प्लेयर्स अब iOS डिवाइस से हिस्सा ले सकेंगे.