scorecardresearch
 

स्मार्टफोन के जमाने में Beetel ने लॉन्च किए दो लैंडलाइन फोन्स, मिलते हैं कमाल के फीचर्स

Beetel Landline Phones: मार्केट में हर दिन नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं, लेकिन लैंडलाइन अब मार्केट से गायब हो गए हैं. हालांकि, अभी भी कुछ ब्रांड्स लैंडलाइन फोन्स लॉन्च कर रहे हैं. Beetel ने दो नए डिवाइसेस को लॉन्च किया है, जो गेस्ट्स को बेहतर सुविधा देने के लिए डिजाइन किए हैं. इनका इस्तेमाल होटल और दूसरी जगहों पर किया जा सकता है.

Advertisement
X
Beetel ने लॉन्च किए दो नए लैंडलाइन फोन्स
Beetel ने लॉन्च किए दो नए लैंडलाइन फोन्स

एक वक्त ऐसा था जब लैंडलाइन्स का जलवा हुआ करता था. घर-घर में आपको लैंडलाइन फोन्स मिला करते थे. अब ये टेलीकॉम टेक्नोलॉजी ऑफिस और होटल्स तक सिमट कर रह गई है. हालांकि, अभी भी इस सेगमेंट में नए डिवाइस लॉन्च हो रहे हैं. Beetel ने भी अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है, जो अपनी तरह के पहले डिवाइस हैं. 

Advertisement

कंपनी का कहना है कि उन्होंने इस प्रोडक्ट को स्ट्रीमलाइन ऑपरेशन और गेस्ट एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए डिजाइन किया है. इसके लिए कंपनी ने स्पेशलाइज्ड लैंडलाइन फोन सीरीज को लॉन्च किया है. इस सीरीज में दो मॉडल H95 और H27 शामिल हैं. 

होटल में हो सकते हैं इस्तेमाल

इन डिवाइसेस को होटल्स में गेस्ट-स्टाफ के बीच बेहतर कम्युनिकेशन के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी की मानें, तो इनकी मदद से गेस्ट्स स्टाफ से आसानी से संपर्क कर सकेंगे. इन फोन्स में कई एडवांस फीचर दिए गए हैं, जो कम्युनिकेशन को बेहतर बना सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: iQOO Z9 First Impressions: कम कीमत में पावरपैक्ड स्मार्टफोन, जानिए कैसा है?

Beetel H95 की बात करें, तो इसमें टू-वे स्पीकर फोन का फीचर मिलता है. इसके साथ ही इसमें 10 प्रोग्रामेबल गेस्ट सर्विस बटन दी गई हैं. इसका इस्तेमाल लग्जरी होटल में किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें Mute फीचर के लिए अलग से इंडिकेशन दिया गया है. 

Advertisement

मिलते हैं एडवांस फीचर्स

साथ ही इसमें मैसेज वेटिंग लैंप, प्राइवेसी गार्ड फीचर, ऑटोमैटिक बिजी टोन डिस्कनेक्ट और प्रोग्रामेबल पॉज बटन जैसे फीचर्स दिए हैं. दोनों ही मॉडल में टोन डायलिंग, एडजस्टेबल रिंगर और रिसीव वॉल्यूम, रिडायल फंक्शन और होल्ड फंक्शन दिए गए हैं. 

यह भी पढ़ें: POCO F6 Review: पावरफुल मिड रेंज स्मार्टफोन, जानिए कैसा है ओवरऑल परफॉर्मेंस

H27 में स्पीड डायल मेमोरी दी गई है. इसके अलावा मैसेज वेटिंग लाइट और हियरिंग-एड कॉम्पैटेबिलिटी का फीचर मिलता है. इसके वॉल्यूम को आप एडजस्ट कर सकते हैं. साथ ही इसमें प्राइवेसी गार्ड फीचर भी दिया गया है. कंपनी की मानें तो दोनों ही फोन्स इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स और रेगुलेशन के साथ आते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement