Apple ने App Store अवॉर्ड विनर्स की घोषणा कर दी है. इसके साथ सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए ऐप्स और गेम्स के बारे में भी बताया गया. फ्री और पेड दोनों कैटेगरी में इन ऐप्स के बारे में बताया गया. ये अवार्ड कंपनी के सभी प्लेटफॉर्म iPhone, iPad, Apple Watch, Mac and Apple TV के ऐप्स के लिए पेश किए गए.
साल 2022 के लिए, सोशल नेटवर्क ऐप BeReal को iPhone ऐप ऑफ दे ईयर अवॉर्ड मिला. जबकि नोट करने के लिए GoodNotes 5 को बेस्ट iPad ऐप का अवॉर्ड मिला. Mac के लिए विजुअल ट्री एक्सप्लोरेशन ऐप Synium Software GmbH’s MacFamilyTree 10 को दिया गया.
Gentler Streak साल 2022 का बेस्ट ऐपल वॉच ऐप
TelevisaUnivision Interactive के Vix स्ट्रीमिंग सर्विस को इस साल का टॉप Apple TV ऐप बताया गया. एक्सरसाइज और फिटनेस ट्रैकर Gentler Streak को इस साल का बेस्ट Apple Watch ऐप अवॉर्ड मिला.
ऐपल के अनुसार, Electronic Arts के Apex Legends Mobile को टॉप iPhone अवार्ड मिला. जबकि X.D. Network Inc. के Moncage को टॉप iPad गेम टाइटल मिला. दूसरे गेम विनर्स की बात करें तो Apple TV के लिए HandyGames के El Hijo जबकि Mac के लिए Devolver Inscryption को बेस्ट गेम टाइटल का अवार्ड मिला.
चर्चा में रहा BeReal
सबसे अधिक चर्चा में BeReal रहा. जिसने TikTok और Instagram से टक्कर मिलने के बाद भी बेस्ट सोशल मीडिया ऐप अवॉर्ड अपने नाम किया. फ्रांस बेस्ड इस कंपनी को साल 20202 में लॉन्च किया गया था. लेकिन, फ्रंट और बैक कैमरे से फोटो पोस्ट करने के लिए कई बार रैंडम अलर्ट भेजने वाले फीचर की वजह से इसकी लोकप्रियता इस साल काफी ज्यादा बढ़ी.
ऐपल के सीईओ टिम कुक ने बताया कि इस साल के ऐप स्टोर अवॉर्ड विनर्स ने नई सोच और उन्नत, विचारशील और वास्तविक दृष्टिकोण की कल्पना को साकार करने में बड़ी भूमिका निभाई. कंपनी ने बेस्ट ऐप्स और गेम्स सेलेक्ट करने के अलावा ऐपल ऐप स्टोर के एडिटर्स ने 5 कल्चरल इम्पैक्ट विनर्स को भी सेलेक्ट किया.