भारत में स्मार्टवॉच के पोर्टफोलियों में कई ऑप्शन मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आते हैं. इतना नहीं, भारत में Apple, Samsung, Oneplus, Redmi, Realme के अलावा कई ब्रांड हैं, जो स्मार्टवॉच को सेल कर रही हैं. आज हम आपको कुछ सस्ती स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं.
आज हम आपको 3,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं. इस प्राइस सेगमेंट में Redmi समेत कई ऑप्शन मौजूद हैं. आइए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं.
ये भी पढे़ंः Apple Watch ने बचाई जान, गंभीर चोट के बाद बेहोश हुआ व्यक्ति, वॉच ने बुलाई एम्बुलेंस
Redmi Watch 2 Lite एक 1799 रुपये में आने वाली स्मार्टवॉच है. इस वॉच में कई दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसमें 1.55 Inch का HD डिस्प्ले है. साथ ही इसमें 100 से अधिक वर्कआउट मोड्स हैं. इसमें GPS, हार्ट रेट काउंटर, SpO2 सेंसर मिलेंगे. कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 10 दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है. इसमें 120 से अधिक वॉच फेस मिलते हैं.
Fastrack FS1 Pro स्मार्टवॉच में 1.96Inch का Super AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 410x502 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, फास्ट चार्जिंग और 110 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स देखने को मिलते हैं. Amazon पर यह 2,999 रुपये में लिस्टेड है.
ये स्मार्टवॉच फ्लिपकार्ट पर 2999 रुपये में लिस्टेड है. इसका डिजाइन Apple Watch की याद दिला सकता है. इस स्मार्टवॉच में 1.96 Inch का डिस्प्ले है, जो एक AMOLED पैनल है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर मिलेगा. कंट्रोल करने के लिए Crown बटन दिया है. इसमें प्रीमियम रग्ड मेटल बॉडी का यूज़ किया है. इसमें 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए हैं.
beatXP Vega एक राउंड शेप में आने वाली स्मार्टवॉच है. इसमें 1.43 राउंड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. यह 1000 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर और स्ट्रेस सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और इंस्टेंट नोटिफिकेशन की सुविधा मिलेगी. इसमें 280mAh की बैटरी दी गई है.
ये भी पढे़ंः Samsung Galaxy Watch 6 सीरीज लॉन्च, हेल्थ और परफोर्मेंस पर फोकस, ये हैं फीचर्स और कीमत
Fire-Boltt Visionary को Amazon पर 2,349 रुपये में लिस्टेड किया है. इस 1.78 Inch का AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आता है. इसमें रोटेटिंग क्राउन मिलेगा, जो 60Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए हैं. साथ ही TWS कनेक्शन भी मिलेगा.