scorecardresearch
 

सिर्फ IRCTC नहीं, PayTM समेत इन प्लेटफॉर्म से बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट

फेस्टिव सीज़न की शुरुआत हो चुकी है. आने वाले दिनों में दिवाली और छठ जैसे त्योहार हैं. इस दौरान बहुत से लोगों को ट्रेन टिकट बुकिंग में परेशानी का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से ट्रेन की टिकट बुकिंग कर सकते हैं. IRCTC के अलावा कई ऑप्शन हैं, जहां से ट्रेन टिकट ले सकते हैं.

Advertisement
X
IRCTC नहीं, तो यहां से भी बुक कर सकेंगे ट्रेन टिकट.
IRCTC नहीं, तो यहां से भी बुक कर सकेंगे ट्रेन टिकट.

फेस्टिव सीज़न की शुरुआत हो चुकी है. आने वाले दिनों में दिवाली और छठ जैसे त्योहार हैं. ऐसे में बहुत से लोग त्योहार पर अपने घर, या रिश्तेदारों के यहां जाते हैं. भारत में लंबी दूरी का सफर करने का सबसे सस्ता और आसान तरीका ट्रेन है, लेकिन यहां अभी भी कई लोगों को लंबी-लंबी लाइन में लगकर टिकट लेनी पड़ती है या फिर वे IRCTC का वेबसाइट सहारा लेते हैं. 

Advertisement

त्योहारों की टिकट बुकिंग के दौरान कई बार IRCTC की वेबसाइट भी स्लो हो जाती है. कई बार किसी तकनीक वजह से IRCTC की वेबसाइट्स डाउन भी हो जाती है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे अल्टरनेटिव्स ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ट्रेन टिकट बुकिंग करने में मदद कर सकते हैं. 

PayTM से भी टिकट बुकिंग आसान 

PayTM एक डिजिटल पेमेंट ऐप है और भारत में इसका एक बड़ा यूजरबेस है. इस ऐप की मदद से भी रेलवे की टिकट बुक की जा सकती है. ध्यान रखें कि IRCTC की वेबसाइट पर आपका अकाउंट होना चाहिए और उस मोबाइल नंबर से ही Paytm लॉगइन किया हो. 

ये भी पढ़ेंः खुशखबरी! Paytm ने लॉन्च किया UPI Lite फीचर, बिना पिन हो जाएगा पेमेंट, जानें तरीका

Make My Trip से भी ले सकते हैं ट्रेन टिकट 

Make My Trip नाम की यह वेबसाइट ट्रेन टिकट बुकिंग करने से लेकर होटेल में रूम आदि में बुकिंग की भी सुविधा देती है. इस एक ऐप की मदद से यूजर्स होटल, कैब, बस, ट्रेन, फ्लाइट आदि की बुकिंग भी कर सकते हैं. 

Advertisement

Ixigo का भी कर सकते हैं इस्तेमाल 

ट्रेन की टिकट बुकिंग के लिए Ixigo का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें सिंपल इंटरफेस मिलता है, जिसपर विजिट करते ही यूजर्स को ट्रेन टिकट का ऑप्शन मिल जाएगा और नीचे आप एंटर कर दें कि कहां से कहां तक जाना है और तारीख सेट कर दें. 

ये भी पढ़ेंः बिना कैंसिलेशन रिशेड्यूल कर सकते हैं ट्रेन टिकट, ये है तरीका

ट्रेन टिकट के लिए और भी कई ऑप्शन 

बताए गए इन तीनों प्लेटफॉर्म के अलावा Amazon Pay, PhonePe, Goibibo, EasyMyTrip, Rail Yatri, RedBus, Trainman जैसे प्लेटफॉर्म से भी ट्रेन टिकट बुकिंग की जा सकती है. बताते चलें कि इन प्लेटफॉर्म पर कैशबैक और कुछ डील्स का भी फायदा उठा सकेंगे. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement