scorecardresearch
 

सस्ते में ये हैं बेस्ट वॉशिंग मशीन ऑप्शन, Samsung से लेकर Whirlpool तक, कमाल के हैं फीचर्स

Best Budget Washing Machine: सर्दियां की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान ठंडे पानी से कपड़े धोना कोई आसान काम नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसी वॉशिंग मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से कम है. इसमें Samsung, ONIDA और Whirlpool जैसे ब्रांड के नाम शामिल हैं.

Advertisement
X
घर ले आए सस्ती वॉशिंग मशीन. (Photo: Samsung)
घर ले आए सस्ती वॉशिंग मशीन. (Photo: Samsung)

Best Budget Washing Machine: वॉशिंग मशीन एक यूज़फुल प्रोडक्ट है. इसकी मदद से लोग अपने और घर में मौजूद कपड़ों को बड़ी ही आसानी से धो सकते हैं. शहरों से लेकर गांवों तक में, वॉशिंग मशीन का यूज़ किया जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही सस्ती वॉशिंग मशीन के ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल, वॉशिंग मशीन सर्दियों में बड़ी ही यूज़फुल साबित होती है. इसकी मदद से आपको कड़कड़ाती ठंड में ठंडे पानी में हाथ डालने की जरूरत नहीं होती है. वॉशिंग मशीन में ना सिर्फ कपड़ों को धो सकते हैं, बल्कि ड्रायर में कपड़ों को निचोड़ भी सकते हैं. आइए आज हम आपको 10 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाली सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं. 

SAMSUNG 6.5 kg 5 star वॉशिंग मशीन 

सैमसंग की यह वॉशिंग मशीन 6.5 किलोग्राम कैपिसिटी के साथ आती है. यह एक टॉप लोड सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन है. इसमें 1350RPM की मैक्सिमम स्पीड देखने को मिलती है. 5 स्टार रेटिंग होने की वजह से इलेक्ट्रिसिटी की कम खपत करता है. इसकी कीमत 9990 रुपये है. 

ये भी पढ़ेंः ये सस्ता गैजेट बाल्टी को बना देगा वाशिंग मशीन, सिर्फ इतने रुपये

Advertisement

ONIDA 7 kg Semi Automatic वॉशिंग मशीन 

ओनिडा की यह वॉशिंग मशीन 7KG की कैपिसिटी के साथ आती है. यह एक सेमीऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन है.फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 8250 रुपये है. कंपनी में इसे बड़े स्टैंड का यूज़ किया है, जिसकी वजह से इसमें अलग लुक मिलता है. 

Whirlpool 7KG वॉशिंग मशीन

Whirlpool की एक सेमीऑटोमैटिक टॉप लोड मशीन फ्लिपकार्ट पर 9990 रुपये में लिस्टेड है. यह मशीन मैक्सिमम 1400RPM पर चल सकती है. इसका डिजाइन काफी अलग और आकर्षक है. यह 7 किलोग्राम कैपिसिटी के साथ आती है. इसमें यूजर्स को Turbo Scrub Technology देखने को मिलेगी. 

ये भी पढ़ेंः 80 सेकेंड में साफ होंगे कपड़े, नहीं पड़ेगी पानी और डिटर्जेंट की जरूरत

Haier 6.5 kg की वॉशिंग मशीन 

Haier ब्रांड की भी सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन है. यह 6.5 किलोग्राम कैपिसिटी के साथ आती है. यह एक टॉप लोड मशीन है. इसकी मैक्सिमम 1300RPM है. इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 9290 रुपये है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement