भारत में Cryptocurrency ट्रेडिंग काफी तेजी से बढ़ी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पर सरकार भी जल्द ठोस फैसला लेने वाली है. लोग Bitcoin और दूसरी करेंसी पर पैसे लगा रहे हैं. इस वर्चुअल करेंसी में अगर आप भी पैसा लगाना चाहते हैं तो इसके लिए कई ऐप्स उपलब्ध हैं.
इन ऐप्स के जरिए आप आसानी से क्रिप्टोकरेंसी को खरीद या बेच सकते हैं. यहां पर आपको क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग करने के लिए कुछ पॉपुलर ऐप्स के बारे में बता रहे हैं.
CoinDCX
हाल के दिनों में CoinDCX काफी तेजी से बढ़ा है. इसके यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस की वजह से आपको क्रिप्टो ट्रेडिंग में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी. इसमें आप KYC करने के बाद ज्यादा पैसे इनवेस्ट कर सकते हैं. आप इसके वेब वर्जन को भी अपने लैपटॉप में यूज कर सकते हैं.
WazirX
WazirX भी काफी सक्सेसफुल क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है. ये ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर अच्छे से काम करता है. इसके अलावा आप इसके विंडोज या MAC ऐप को भी यूज कर सकते हैं.
CoinSwitch kuber
CoinSwitch kuber एक स्टेबल और यूजर फ्रेंडली इंडियन प्लेटफॉर्म है. इससे आप क्रिप्टो ट्रेडिंग आसानी से कर सकते हैं. इस ऐप को यूज करने के लिए आपको KYC/AML प्रोसेस पूरा करना होगा. ये ऐप बिगेनर के लिए भी काफी अच्छा है.
Unocoin
Unocoin भी काफी बढ़िया क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप है. इसका यूजर इंटरफेस काफी सिंपल है और ये कई क्रिप्टोकरेंसी को सपोर्ट करता है. इसपर अकाउंट बनाने के बाद आपको KYC पूरा करना होगा. इसमें आप सेल को शेड्यूल ऑटो पर भी लगा सकते हैं. इससे करेंसी शेड्यूल टाइम पर सेल हो जाएगी.