मॉनसून भारत में दस्तक दे चुका है. लेकिन, देश के कई भागों में अभी भी गर्मी पड़ रही है. यानी गर्मी अभी गई नहीं है. ऐसे में AC से आप अपने कमरे को ठंडा रख सकते हैं. हालांकि, AC चलाने से बिजली बिल ज्यादा आता है.
आप Inverter air conditioners (AC) का यूज करके बिजली बिल को कम कर सकते हैं. इन्वर्टर AC कम बिजली खपत करता है और इसका असर आपके बिजली बिल पर भी देखने को मिलता है. यहां पर आपको 35,000 रुपये से कम में आने वाले इन्वर्टर AC के बारे में बता रहे हैं.
Voltas Magnum 1 Ton 3 Star Inverter Split AC
Voltas के इस Inverter Split AC को 31,990 रुपये में बेचा जा रहा है. इस एयर कंडीशनर में BLDC Rotary कंप्रेसर दिया गया है. इसमें 3440 Watts कूलिंग कैपिसिटी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये 130 स्क्वायर फीट तक के रूम को ठंडा कर सकता है.
ये भी पढ़ें:- Google यूजर्स को झटका! इस साल बंद हो जाएगी ये सर्विस, आप भी तो नहीं करते हैं यूज?
Lloyd 1.25 Ton 3 Star Inverter Split AC
Lloyd 1.25 Ton 3 Star Inverter Split AC की कीमत 32,990 रुपये रखी गई है. इसकी कूलिंग कैपिसिटी 4410 watts की है. ये रोटेरी कंप्रेसर के साथ आता है. इस 3-स्टार एसी को लेकर कंपनी का दावा है कि 150 स्क्वायर फीट तक कमरे को ये एसी ठंडा कर सकता है.
Haier CleanCool 1 Ton 3 Star Inverter Split AC
Haier के इस 3 Star Inverter Split AC को 31,390 रुपये में बेचा जा रहा है. इस एयर कंडीशनर में डुअल रोटेरी कंप्रेसर दिया गया है. इसकी कूलिंग कैपिसिटी 3600 watts की है. ये 3 स्टार एसी 130 स्क्वायर फीट तक के एरिया को ठंडा कर सकता है.
Panasonic 1 Ton 3 Star Inverter Split AC
Panasonic 1 Ton 3 Star Inverter Split AC की कीमत 35 हजार रुपये से थोड़ी ज्यादा है. इसे 35,990 रुपये में बेचा जा रहा है. इसमें रोटरी कंप्रेसर दिया गया है. इसकी कूलिंग कैपिसिटी 3500 watts है. इसका एवरेज कवरेज एरिया 130 स्क्वायर फीट है.