Jio अपने प्रीपेड ग्राहकों को अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग प्रीपेड प्लान्स उपलब्ध कराता है. ये प्लान्स अलग-अलग वैलिडिटी के साथ भी आते हैं. फिलहाल हम यहां जियो के उन बेस्ट प्लान्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जो 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. इन प्लान्स डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ और भी कई फायदे दिए जाते हैं.
जियो का 666 रुपये वाला प्लान
कंपनी के इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा दिया जाता है. इस हिसाब से इसमें 56 दिन की वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को टोटल 112GB डेटा मिलता है. साथ ही इसमें ग्राहकों को रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉल्स का भी फायदा दिया जाता है. इन सबके अलावा इसमें 499 रुपये वाले Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी एक साल के लिए दिया जाता है.
जियो का 444 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में ग्राहकों को 56 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 2GB डेटा दिया जाता है. साथ ही रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉल्स का भी फायदा इस प्लान में ग्राहकों को दिया जाता है. यानी ये 666 रुपये वाले प्लान जैसा ही है. लेकिन, इसमें Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता.
जियो का 399 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में ग्राहकों को 56 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 1.5GB डेटा ऑफर किया जाता है. यानी टोटल 84GB डेटा इस प्लान में ग्राहकों को मिलता है. साथ ही रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉल्स भी ग्राहकों को ऑफर किए जाते हैं. आपको बता दें ये तीनों ही प्लान्स JioTv और JioCinema जैसे जियो ऐप्स के साथ आते हैं.