scorecardresearch
 

खोज रहे हैं सस्ते और पावरफुल Earbuds, देखें 5 सस्ते TWS की लिस्ट, 2000 रुपये से कम है कीमत

Best TWS under Rs 2000: आज हम आपको सस्ते TWS Earbuds के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें OnePlus, Fastrack, Boult Audio Astra समेत कई अच्छे ऑप्शन है. ये बेहतर साउंड क्वालिटी और दमदार बेस के साथ आते हैं. इनमें दमदार बैटरी बैकअप यूज़ करने को मिलेगा. ये Amazon और Flipkart पर लिस्टेड हैं.

Advertisement
X
OnePlus Nord Buds 2r में हैं कई दमदार फीचर्स. (Photo: Oneplus)
OnePlus Nord Buds 2r में हैं कई दमदार फीचर्स. (Photo: Oneplus)

बस, ट्रेन, मेट्रो, पार्क या फिर ऑफिस में आपने किसी ना किसी व्यक्ति को Earbuds का यूज़ करते देखा होगा. यह ना सिर्फ बेहतर साउंड क्वालिटी देते हैं, बल्कि आपके फोन को भी स्नैचिंग से बचाने का काम कर सकते हैं. अगर आपको म्यूजिक, OTT या गेमिंग का शौक है, तो TWS का यूज़ करने से आसपास के लोग भी डिस्टर्ब नहीं होते हैं.

Advertisement

आज हम आपको कुछ ऐसे ही सस्ते TWS Earbuds के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट के खरीदा जा सकता है. इन सभी ईयरबड्स की कीमत 2000 रुपये से कम है. हमने इन प्रोडक्ट को Amazon और Flipkart से लिया है.

OnePlus Nord Buds 2r की कीमत और फीचर्स 

OnePlus Nord Buds 2r को 1,899 रुपये में Amazon पर लिस्टेड है. इसमें  12.4mm ड्राइवर यूनिट का यूज़ किया है, जो बेहतर साउंड क्वालिटी और दमदार बेस देने के काम आते हैं. एक बार फुल चार्ज पर यह 38 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ आते हैं. इसे IP55 रेटिंग दी है, जो इसे पसीने और पानी गिरने के बाद भी सेफ रखती है. 

Fastrack के इयरबड्स की कीमत और फीचर्स 

फ्लिपकार्ट पर Fastrack FPods FX100 को 1395 रुपये में लिस्टेड किया है. इसमें 40 घंटे का प्ले टाइम मिलेगा. यह ब्लूटूथ वर्जन 5.3 पर काम करता है. इसकी वायरलेस रेंज 10 मीटर की है.  इसमें 13 mm Dynamic Bass Drivers यूज़ किया है, जो सुपर क्वालिटी के लिए ENC का यूज़ करता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः विराट कोहली के खास ईयरबड्स, फ़ीचर्स और क़ीमत जान कर होंगे हैरान

Boult का इयरबड्स की कीमत और फीचर्स 

Boult Audio Astra को फ्लिपकार्ट पर 1299 रुपये में लिस्टेड किया है. बेहतर साउंड क्वालिटी और फोन कॉल के लिए क्वाड माइक ENC का यूज़ किया है. एक बार फुल चार्ज में यह 48 घंटे का बैकअप दे सकती है. इसमें Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी मिलती है. यह 10 मीटर की कनेक्टिविटी रेंज के साथ आती है. 

Noise इयरबड्स की कीमत और फीचर्स 

Noise Buds VS104 Max की कीमत Amazon पर 1799 रुपये है. इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मिलता है. सिंगल चार्ज पर 45 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकता है. इसमें क्वाड के साथ ENC की सुविधा मिलती है. यह 10 मिनट के चार्ज में 180 मिनट का प्लेटाइम दे सकता है. इसमें 13MM का ड्राइवर दिया है. 

ये भी पढ़ेंः गुम हो गया Earbuds? ऐसे ट्रैक करें लोकेशन, Google Maps पर भी देख सकेंगे डायरेक्शन 

boAt Airdopes 141 ANC TWS की कीमत 

Airdopes 141 ANC TWS को Amazon पर 1799 रुपये में लिस्टेड किया है. यह एक बार फुल चार्ज पर 42 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकता है. इसमें क्वाड माइक के साथ Enx दिया है. इसमें Type C USB Port दिया है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement