Android यूजर्स को सावधान हो जाने की जरूरत है. एक नई रिपोर्ट के अनुसार, कई मैलवेयर वाले ऐप्स के बारे में जानकारी सामने आई है. इन ऐप्स का मकसद यूजर्स के डेटा को चुराने का होता है. इसके अलवा ये यूजर्स की बैंकिंग डिटेल्स, PIN, पासवर्ड और दूसरी जानकारी भी हासिल कर लेते हैं.
इन ऐप्स को लेकर कहा गया है कि ये मोबाइल फोन के टैक्सट मैसेज को भी पढ़ सकते हैं. ऐसे मैलवेयर वाले ऐप्स Google की Play Store सिक्योरिटी को बायपास कर देते हैं. इनको ड्रॉपर ऐप्स भी कहा जाता है. इसको लेकर सिक्योरिटी रिसर्चर Trend Micro ने रिपोर्ट किया है.
17 ऐप्स को किया जा चुका है बैन
Trend Micro ने 17 ऐसे ऐप्स के बारे में जानकारी दी थी जो आपके फोन पर इंस्टॉल हो सकते हैं. ये आपके वैल्यूएबेल डेटा की भी चोरी कर सकते हैं. पिछले साल Trend Micro ने नए ड्रॉपर वर्जन DawDropper के बारे में बताया था.
ये सभी ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद थे. तब Google ने इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया था. हो सकता है ये ऐप्स अभी भी आपके मोबाइल पर मौजूद हो. यहां पर आपको इन ऐप्स की पूरी लिस्ट बता रहे हैं. ये ऐप्स अगर आपके फोन में अभी मौजूद हैं तो आप इन्हें तुरंत डिलीट कर दें.
ऐप्स की पूरी लिस्ट:-
क्लोन ऐप्स किए जाएंगे बैन
गूगल सपोर्ट पेज के अनुसार, ऐसे ऐप्स को जो क्लोन आइकन, लोगो, डिजाइन या टाइटल दूसरे ऐप्स का यूज करते हैं उन्हें 31 अगस्त से बैन कर दिया जाएगा.