scorecardresearch
 

Android के लिए बेहद खतरनाक हैं ये 17 ऐप्स, अपने फोन से तुरंत कर दें डिलीट

अगर आप Android Smartphone यूज करते हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. मैलवेयर वाले Android Apps को लेकर समय-समय पर जानकारी सामने आती रहती है. एक रिपोर्ट में 17 ऐप्स के बारे में बताया गया था जिन्हें आपको तुरंत डिलीट करने की जरूरत है. यहां पर आपको इन ऐप्स की पूरी लिस्ट बता रहे हैं.

Advertisement
X
Android (प्रतीकात्मक फोटो)
Android (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले साल ही इन ऐप्स के बारे में दी गई थी जानकारी
  • इन 17 खतरनाक एंड्रॉयड ऐप्स में पाया गया है मैलेवयर

Android यूजर्स को सावधान हो जाने की जरूरत है. एक नई रिपोर्ट के अनुसार, कई मैलवेयर वाले ऐप्स के बारे में जानकारी सामने आई है. इन ऐप्स का मकसद यूजर्स के डेटा को चुराने का होता है. इसके अलवा ये यूजर्स की बैंकिंग डिटेल्स, PIN, पासवर्ड और दूसरी जानकारी भी हासिल कर लेते हैं. 

Advertisement

इन ऐप्स को लेकर कहा गया है कि ये मोबाइल फोन के टैक्सट मैसेज को भी पढ़ सकते हैं. ऐसे मैलवेयर वाले ऐप्स Google की Play Store सिक्योरिटी को बायपास कर देते हैं. इनको ड्रॉपर ऐप्स भी कहा जाता है. इसको लेकर सिक्योरिटी रिसर्चर Trend Micro ने रिपोर्ट किया है. 

17 ऐप्स को किया जा चुका है बैन

Trend Micro ने 17 ऐसे ऐप्स के बारे में जानकारी दी थी जो आपके फोन पर इंस्टॉल हो सकते हैं. ये आपके वैल्यूएबेल डेटा की भी चोरी कर सकते हैं. पिछले साल Trend Micro ने नए ड्रॉपर वर्जन DawDropper के बारे में बताया था. 

ये सभी ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद थे. तब Google ने इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया था. हो सकता है ये ऐप्स अभी भी आपके मोबाइल पर मौजूद हो. यहां पर आपको इन ऐप्स की पूरी लिस्ट बता रहे हैं. ये ऐप्स अगर आपके फोन में अभी मौजूद हैं तो आप इन्हें तुरंत डिलीट कर दें. 

Advertisement


ऐप्स की पूरी लिस्ट:-

  • Call Recorder APK 
  • Rooster VPN 
  • Super Cleaner- hyper & smart 
  • Document Scanner – PDF Creator 
  • Universal Saver Pro 
  • Eagle photo editor 
  • Call recorder pro+ 
  • Extra Cleaner 
  • Crypto Utils 
  • FixCleaner 
  • Universal Saver Pro 
  • Lucky Cleaner 
  • Just In: Video Motion 
  • Document Scanner PRO
  • Conquer Darkness
  • Simpli Cleaner
  • Unicc QR Scanner 

 

क्लोन ऐप्स किए जाएंगे बैन

गूगल सपोर्ट पेज के अनुसार, ऐसे ऐप्स को जो क्लोन आइकन, लोगो, डिजाइन या टाइटल दूसरे ऐप्स का यूज करते हैं उन्हें 31 अगस्त से बैन कर दिया जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement