scorecardresearch
 

बिजली का बिल हो सकता है फ्रॉड, लोगों के पैसे लूट रहे हैं साइबर अपराधी, ना करें ये गलती

Electricity Bill Fraud: बिजली के बिल और फोन बिल के नाम पर कई लोगों के साथ फ्रॉड की कोशिश की गई है. ठगों ने लोगों को फंसाने के लिए नया पैंतरा चला है. इसके लिए वे मैसेज और फोन कॉल दोनों कर रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X
Electricity Bill Fraud- लोगों को चूना लगा रहे जालसाज
Electricity Bill Fraud- लोगों को चूना लगा रहे जालसाज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे ठग
  • मैसेज और कॉल के जरिए चल रहे चाल
  • कनेक्शन काटने के नाम पर लोगों को डरा रहे हैं

साइबर क्राइम के नए-नए मामले अक्सर देखने को मिलते हैं. फ्रॉडस्टर्स लोगों को ठगने के लिए नए पैंतरों का इस्तेमाल कर रहे हैं. कभी वॉट्सऐप हैक तो कभी फेक कॉल के साथ अब साइबर अपराधी फर्जी बिल पेमेंट के जाल में लोगों को फंसा रहे हैं.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रॉडस्टर्स लोगों को फर्जी बिल पेमेंट का झांसा देकर फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे कई मामलों की जानकारी बीते दिनों लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दी है.

दरअसल, फ्रॉडस्टर्स यूजर्स को फंसाने के लिए बिजली बिल का मैसेज कर रहे हैं. जिसमें लिखा होता है कि अगर उन्होंने समय पर बिल जमा नहीं किया तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा. 

फर्जी मैसेज भेज रहे हैं ठग

इस मैसेज के साथ वह एक फर्जी बिजली अधिकारी का नंबर भी भेज रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें ठग खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताते हैं और फिर ग्राहकों को उनके बकाया बिल की जानकारी देते हैं. कई बार इसके लिए वह लोगों को वॉट्सऐप पर संपर्क करते हैं. जैसे ही कोई शख्स बिजली बिल के भुगताने के लिए तैयार हो जाता है. 

Advertisement

ये अपराधी यूजर्स को एक पर्सनल गूगल पे (Gpay) अकाउंट पर पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं. सिर्फ मैसेज ही नहीं कुछ यूजर्स को ये लोग कॉल करके भी अपने झांसे में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं.

फोन बिल के नाम पर भी कर रहे फोन

बिजली विभाग और पुलिस समेत टेलीकॉम विभाग भी ऐसे जालसाजों से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. ये ठग ना सिर्फ बिजली बिल बल्कि टेलीफोन बिल के नाम पर भी लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. 

इन बातों का रखें ध्यान

इनसे बचने के कुछ ही तरीके हैं. सबसे पहले आप खुद और अपने घरवालों को जागरूक बनाएं. दूसरा किसी भी अनजान शख्स से अपना ओटीपी शेयर ना करें. यदि आपके पास इस तरह का कोई मैसेज आता है, तो पहले उसके सोर्स की जांच कर लें. किसी भी प्राइवेट अकाउंट में पेमेंट करने से बचें. किसी भी अनजान शख्स से संपर्क ना करें या फिर अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल्स शेयर नहीं करें.

Advertisement
Advertisement