scorecardresearch
 

आप भी यूज करते हैं Google Chrome? हो जाइए सावधान, सरकारी एजेंसी ने जारी किया अलर्ट

अगर आप भी Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. सरकारी एजेंसी ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है. Google Chrome में मिली खामी का फायदा हैकर्स उठा सकते हैं. इसके जरिए वो आपके डिवाइस का भी एक्सेस ले सकते हैं. यहां जानिए पूरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Google Chrome
Google Chrome

Google Chrome काफी पॉपुलर वेब-ब्राउजर है. अब Google Chrome के यूजर्स को चेतावनी जारी की गई है. ये चेतावनी भारत सरकार की एक एजेंसी की ओर से जारी की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन, कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने यूजर्स को वॉर्निंग दी है. 

Advertisement

ये चेतावनी Google Chrome डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी की गई है. इसमें कुछ खामी पाई गई है. इससे हैकर्स आसानी से आपके कंप्यूटर का एक्सेस गेन कर सकते हैं. इन खामी की वजह से अटैकर्स सिक्योरिटी रिस्ट्रीक्शन को बायपास कर सकते हैं. 

आपको बता दें कि CERT-In IT Ministry के अंतर्गत आती है. साइबर एजेंसी ने बताया है कि ये खामी गूगल क्रोम में कई कारणों के कारण मौजूद हैं. इसका फायदा उठाकर हैकर्स टारगेटेड सिस्टम पर स्पेशली क्रॉफ्टेड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं. 

इससे अटैकर्स आर्बिटरी कोड एग्जीक्यूट कर सकते हैं. ये टारगेटेड सिस्टम के सिक्योरिटी रिस्ट्रीक्शन को बायपास कर सकता है. (CVE-2022-2856) खामी काफी तेजी से फैल रहा है. हालांकि, एक अच्छी बात ये है कि कंपनी ने जानकारी मिलते ही इन खामियों को फिक्स कर दिया है. 

ऐसे रहें सेफ

Advertisement

इसके लिए यूजर्स को अपने गूगल क्रोम ऐप को तुरंत लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने की जरूरत है. ऐसे में अगर आप भी गूगल क्रोम के पुराने डेस्कटॉप वर्जन का यूज कर रहे हैं तो आप तुरंत इन पैच को अप्लाई कर दें. CERT-In ने इससे पहले Apple iOS, iPadOS और macOS में मिले बग्स को लेकर भी चेतावनी जारी की थी. 

इसका फायदा हैकर्स उठा सकते थे. इन डिवाइस में मिली खामी की वजह से रिमोट अटैकर्स स्पेशली-क्राफ्टेड फाइल को टारगेटेड विक्टिम से ओपन करवा सकते थे. यूजर्स को इन डिवाइस को तुरंत अपडेट करने के लिए कहा गया था. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement