scorecardresearch
 

सावधान! आपको भी आया e-Pan Card डाउनलोड का ईमेल? ना करें ये गलती

e Pan Card Download: PIB Fact Check ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके बताया कि क्या आपको भी एक ईमेल रिसीव हुआ है, जिसमें e-Pan Card को डाउनलोड करने को कहा है. पोस्ट में बताया गया है कि यह फेक ईमेल है. यह आपका बैंक खाता तक खाली कर सकते हैं. इसकी वजह से आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
X
PAN Card (Photo: GettyImages)
PAN Card (Photo: GettyImages)

e Pan Card Download: मोबाइल में डॉक्यूमेंट और आईडी आदि रखना आम बात है. अब अगर आप Pan Card को डाउनलोड करने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां आपको सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल, PIB Fact Check के ऑफिशियल X (पुराना नाम Twitter) ने एक पोस्ट शेयर किया है और सावधान रहने को कहा. 

Advertisement

PIB Fact Check  ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके बताया कि क्या आपको भी एक ईमेल रिसीव हुआ है, जिसमें e-Pan Card को डाउनलोड करने को कहा है. पोस्ट में बताया गया है कि यह फेक ईमेल है. इससे सावधान रहें. 

PIB Fact Check ने पोस्ट में किए दावे 

पोस्ट में दावा किया कि ये ईमेल फेक है, ऐसे किसी भी ईमेल पर जवाब ना दें. ना ही आप किसी लिंक, कॉल्स और SMS आदि पर क्लिक करें. इस दौरान अपनी किसी भी पर्सनल बैंकिंग डिटेल्स आदि को शेयर ना करें.

यह भी पढ़ें: क्या है आपके स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट? ऐसे जान सकते हैं आप

PIB Fact Check का पोस्ट 

खाली हो सकता है बैंक खाता 

गलती से भी अगर आप इन ईमेल्स में दिए गए लिंक पर क्लिक आदि करते हैं. यह आपका बैंक खाता तक खाली कर सकते हैं. इसकी वजह से आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. 

Advertisement

बैंक डिटेल्स आदि लीक हो सकते हैं 

इस फेक ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं तो इससे आपका डिवाइस की सिक्योरिटी के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है. ये आपको मोबाइल में मौजूद डेटा में सेंधमारी कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: Samsung का बंपर ऑफर, 20 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, सस्ते में खरीद पाएंगे स्मार्टफोन्स

कैसे पाएं e Pan Card ? 

e-Pan Card को भारत सरकार के ऑफिशियल इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद यूजर्स को वहां e-Pan Card का ऑप्शन मिल जाएगा. यहां सभी प्रोसेस को कंप्लीट करने के बाद आसानी से e-Pan Card  डाउनलोड कर सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement