scorecardresearch
 

'स्मार्टफोन जॉम्बी' से सावधान, बेंगलुरू में लगा साइनबोर्ड, जानिए क्यों हो रहा वायरल?

स्मार्टफोन जॉम्बी से सावधान!, ये सोशल मीडिया पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह साइनबोर्ड बेंगलुरू में लगा है. असल में यह पोस्ट लोगों को स्मार्टफोन चलाने की लत के बारे में जागरुक करने को लेकर है. आजकल लोग रास्ते पर फोन देखते हुए चलते हैं, जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
बेंगलुरू में लगा ये साइनबोर्ड वायरल हो रहा है.
बेंगलुरू में लगा ये साइनबोर्ड वायरल हो रहा है.

'स्मार्टफोन जॉम्बी' नाम का एक पोस्ट इंटरनेट पर वायरल रहा है. यह पोस्ट कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. यह पोस्टर बेंगलुरू में लगाया है. इस पोस्ट में आम लोगों में स्मार्टफोन चलाने की लगत के बारे में बताया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

दरअसल, आज के समय में स्मार्टफोन की जरूरत को हम नकार नहीं सकते हैं. जरूरी मैसेज हो या फिर कोई का कोई अन्य काम, अधिकतर टास्क या कॉर्डिनेशन के लिए हम स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि इस पर भी चर्चा होती है कि क्या इंसान को इतना ज्यादा स्मार्टफोन इस्तेमाल करना चाहिए? 

कई लोगों को लगती जा रही फोन चलाने की लत 

स्मार्टफोन चलाने की लत लगने की वजह से कई लोग रास्ते में चलते हुए मोबाइल का डिस्प्ले देखते रहते हैं, या फिर रोड क्रॉसिंग के दौरान भी मोबाइल पर ही देखते हैं. ऐसा करना गलत है. यह काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है. 

ये भी पढ़ेंः OnePlus का आज भारत में बड़ा इवेंट, लॉन्च होगी नई सीरीज, दमदार फोन से उठेगा पर्दा 

X पर सामने आया पोस्ट 

 

Advertisement

एक पोस्टर से जागरूक करने की कोशिश 

ऐसे में बेंगलुरू में लगा यह पोस्टर जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहा है कि फोन की स्क्रीन से ध्यान हटाकर आसपास की चीजों को भी देखना चाहिए. 

वायरस पोस्ट में क्या है खास? 

इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रही ये पोस्ट में दो व्यक्तियों को दिखाया है. इस इमेज में दो लोग रास्ते पर चल रहे हैं, जो आसपास  या सामने देखने की जगह स्मार्टफोन स्क्रीन पर नजरें लगाए चल रहे हैं. इनको ही स्मार्टफोन का जॉम्बी कहा है. 

ये भी पढ़ेंः Samsung का धमाका, लॉन्च होते ही बनाया रिकॉर्ड, भारत में हो गई 2.5 लाख बुकिंग 

पोस्ट कब आया सामने 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पोस्ट 19 जनवरी को किया गया. इसके बाद इसने लोगों का ध्यान खींचना शुरू किया. एक यूजर्स ने लिखा कि पूरी की पूरी जनरेशन इसकी चपेट में आती जा रही है. इंटरनेट पर इसको लेकर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं.  

Live TV

Advertisement
Advertisement