Battlegrounds Mobile India यानी BGMI ने 40 हजार से ज्यादा अकाउंट्स को हमेशा के लिए बैन कर दिया है. इसकी जानकारी गेम के पब्लिशर Krafton ने बैटलग्राउंट्स मोबाइल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर दी है. इन अकाउंट्स को 11 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच बैन किया गया है. साउथ कोरियन गेम डेवलपर हर हफ्ते ऐसे अकाउंट्स की लिस्ट शेयर करता है.
दरअसल, इन अकाउंट्स को गेम में बेईमानी के लिए बैन किया गया है. गेम में बेईमानी करने वाले ऐसे अकाउंट्स, जिन्हें बैन किया जाता है, उनकी लिस्ट हर हफ्ते जारी होती है. इन अकाउंट्स को गलत तरीके से गेम में फायदा उठाने की वजह से बैन किया जाता है. हाल में क्राफ्टन ने BGMI के लिए नया पैच भी जारी किया था, जिसमें कई दिक्कतों को दूर किया गया था.
क्राफ्टन के लेटेस्ट पोस्ट के मुताबिक, डेवलपर ने 41,898 अकाउंट्स को 11 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच बेईमानी के लिए बैन किया है. गेम डेवलपर ने इन अकाउंट्स के प्रोफाइल नेम भी जारी किए हैं. इससे पहले 4 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच क्राफ्टन ने 49,327 अकाउंट्स को बैन किया था. इसके अलावा क्राफ्टन ने हाल में एक नया अपडेट भी जारी किया था. इस अपडेट में BGMI के कई बग्स और ग्लिच को दूर किया है.
पैच नोट के मुताबिक, प्लेयर्स Nimbus Island में स्पीड बूस्ट कर पा रहे थे, इस ग्लिच को दूर कर दिया गया है. साथ ही दूसरे प्लेयर्स के सेंसेटिव कोड यूज करने से रोकने की दिक्कत को भी दूर किया गया है.
एक सेसेटिव कोड में यूजर्स के कैमरा, ADS (Aim Down Sight) और gyroscope की कस्टम सेटिंग होती, जिन्हें दूसरे प्लेयर्स के साथ आसानी से शेयर किया जा सकता है. बता दें कि BGMI को पबजी मोबाइल का देसी वर्जन है. क्राफ्टन ने PUBG Mobile के बैन हो जाने के बाद इस गेम में कुछ बदलाव करके इसे भारत में रिलॉन्च किया है. हालांकि, इसका पब्लिशर क्राफ्टन है, जबकि PUBG Mobile चीनी कंपनी टेनसेंट का गेम था.