scorecardresearch
 

BGMI ने किया ऑफिशियल कमबैक, मिलेगा लिमिटेड Play Time और नया Maps

BGMI ने भारत में दूसरी बार ऑफिशियल कमबैक किया है. इस बार इसमें लिमिटेड Play Time देखने को मिलेगा. टाइमिंग को लेकर दो ग्रुप बनाए हैं. इसके अलावा नया मैप्स, नए इवेंट और नई प्रीमियम स्किन को शामिल किया गया है. लेटेस्ट वर्जन ऐप स्टोर पर मौजूद है. आइए लिमिटेड प्ले टाइम और इस लेटेस्ट अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Advertisement
X
BGMI
BGMI

Krafton के Battlegrounds Mobile India ने आखिरकार भारत में ऑफिशियली कमबैक किया है. इसके बाद यूजर्स आसानी से चुनिंदा ऐप स्टोर से BGMI 2.5 वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं और उसका एक्सपीरियंस ले सकेंगे. इस लेटेस्ट वर्जन में कई नई खूबियां देखने को मिल सकती हैं. 

Advertisement

BGMI 2.5 वर्जन में नया मैप और कई इन-गेम इवेंट देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसमें 4 रिवॉर्ड भी देखने को मिलेंगे. इसमें फ्री परमानेंट स्किन भी शामिल है. 

BGMI की क्या है टाइमिंग 

बताते चलें कि भारत सरकार द्वारा क्राफ्टन पर लिमिटेड टाइम करने को कहा था. आदेश के बाद नया अपडेट आया है और अब लेटेस्ट वर्जन में 18 साल से कम आयु के युवा सिर्फ 3 घंटे खेल सकते हैं, जबकि 18 साल से अधिक आयु के युवा के लिए 6 घंटे का समय सेट किया है.  

BGMI 2.5 वर्जन का नया मैप 

BGMI 2.5 वर्जन में नया मैप लॉन्च किया है, जिसका नाम Nusa है. यह 1×1 map है और ट्रॉपिकल जोन में मौजूद है. यह एक miniature मैप होगा, जो स्क्रीन एक कॉर्नर पर नजर आएगा. मैप्स को भी लिमिटेड टाइम के लिए यूज किया जा सकेगा.

Advertisement

 मैप्स में कई नए फीचर्स को शामिल किया है, जिसमें नई जिपलाइन और ऐलेवेटर्स शामिल हैं. यह एलिवेटर्स आइलैंड पर क्विक ट्रांस्पोर्टेशन के लिए है. मैप्स में Super Recall फीचर, New weapons और नए व्हीकल को शामिल किया है. 

मौजूदा मैप्स भी अपडेट 

Nusa मैप्स के अलावा डेवलपर्स ने मौजूदा ऐप्स को भी अपडेट करने का काम किया है. पहले से मौजूद कई ऐप्स में नया टेक्स्चर देखने को मिल सकता है. साथ ही नई सप्लाई शॉप भी देखने को मिल सकती हैं. 

Krafton ने न्यू इन गेम इवेंट को पेश किया है, जो BGMI 2.5 वर्जन में देखने को मिलेंगे. इवेंट्स में Underworld Unleashed, Race To The Top In Battlegrounds, Hot Drop Into The Battlegrounds, Gameplay Glory जैसे नाम शामिल किए हैं. अपडेट में नई प्रीमियम स्किन का भी इस्तेमाल किया है.

Advertisement
Advertisement