scorecardresearch
 

UPI BHIM पर मिल रहा बंपर ऑफर, हर पेमेंट पर मिलेगा कैशबैक, जानिए डिटेल्स

How to Get Cashback on BHIM App: UPI पेमेंट का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं. चाहे ऑटो का किराया देना हो या फिर खाना ऑर्डर करना हो. हम UPI पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं. क्या हो अगर आपको UPI पेमेंट करने पर पैसे वापस मिलने लगें. ये पैसे आपको कैशबैक के रूप में मिलेंगे. इस ऑफर का फायदा आपको BHIM UPI पर मिलेगा. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
X
BHIM UPI पेमेंट पर मिलेगा कैशबैक
BHIM UPI पेमेंट पर मिलेगा कैशबैक

UPI पेमेंट का इस्तेमाल लोग अब लगभग हर जगह पर करते हैं. ऑटो का किराया देना हो या फिर मिठाई की दुकान पर पेमेंट, लगभग हर जगह UPI पेमेंट का ऑप्शन उपलब्ध होता है. कम से कम टीयर-1 और टीयर-2 शहरों में तो आपको ये सुविधा मिल जाएगी. अब आप UPI पेमेंट पर कैशबैक हासिल कर सकते हैं. 

Advertisement

ये कैशबैक आपको PhonePe या Paytm जैसे ऐप पर नहीं बल्कि सरकारी ऐप पर मिल रहा है. हम बात कर रहे हैं BHIM UPI की, जिस पर एक्सक्लूसिव ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं इन ऑफर्स की खास बात. 

कैसे मिलेगा कैशबैक?

BHIM UPI का इस्तेमाल करके आप 750 रुपये तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं. ये एक लिमिटेड टाइम ऑफर है. इसका फायदा आप किसी भी मर्चेंट पेमेंट पर उठा सकते हैं. इसके अलावा BHIM UPI App का इस्तेमाल करके आप 1 परसेंट का कैशबैक फ्यूल पेमेंट पर हासिल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Paytm FASTag बंद करने में आ रही है मुश्किल? सिर्फ एक क्लिक में होगा कैंसिल, ये है प्रोसेस

ये ऑफर एक्सक्लूसिव BHIM ऐप पर मिलेगा, जिसका फायदा आप 31 मार्च तक उठा सकते हैं. BHIM ऐप का यूज करने पर आपको 30 रुपये का कैशबैक 100 रुपये की पेमेंट पर मिलेगा. ये कैशबैक फूड और ट्रैवल संबंधी पेमेंट्स पर मिलेगा. वहीं रेलवे टिकट बुकिंग, ट्रांसपोर्ट, टैक्सी, बैक और बस टिकट बुकिंग पर भी आप कैशबैक हासिल कर सकते हैं. 

Advertisement

इस बात का रखें ध्यान

ये ऑफर सभी रेस्टोरेंट्स पर मिलेगा, जो UPI QR कोड का इस्तेमाल करते हैं. इसके तहत सिंगल यूजर अधिकतम 150 रुपये का कैशबैक हासिल कर सकते हैं. यानी यूजर्स पांच बार 100 रुपये की पेमेंट करके 150 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. ध्यान रहे कि इसके लिए यूजर्स के पास BHIM ऐप का 3.7 वर्जन होना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- Paytm को लेकर हैं कंफ्यूज? FASTag से Wallet तक, जानिए सभी सवालों के जवाब

इसके अलावा 600 रुपये का कैशबैक Rupay क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. किसी भी तरह के ट्रांजेक्शन पर आपको 600 रुपये तक का फायदा मिलेगा. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए BHIM ऐप से आपका Rupay क्रेडिट कार्ड का लिंक्ड होना जरूरी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement