UPI पेमेंट का इस्तेमाल लोग अब लगभग हर जगह पर करते हैं. ऑटो का किराया देना हो या फिर मिठाई की दुकान पर पेमेंट, लगभग हर जगह UPI पेमेंट का ऑप्शन उपलब्ध होता है. कम से कम टीयर-1 और टीयर-2 शहरों में तो आपको ये सुविधा मिल जाएगी. अब आप UPI पेमेंट पर कैशबैक हासिल कर सकते हैं.
ये कैशबैक आपको PhonePe या Paytm जैसे ऐप पर नहीं बल्कि सरकारी ऐप पर मिल रहा है. हम बात कर रहे हैं BHIM UPI की, जिस पर एक्सक्लूसिव ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं इन ऑफर्स की खास बात.
BHIM UPI का इस्तेमाल करके आप 750 रुपये तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं. ये एक लिमिटेड टाइम ऑफर है. इसका फायदा आप किसी भी मर्चेंट पेमेंट पर उठा सकते हैं. इसके अलावा BHIM UPI App का इस्तेमाल करके आप 1 परसेंट का कैशबैक फ्यूल पेमेंट पर हासिल कर सकते हैं.
ये ऑफर एक्सक्लूसिव BHIM ऐप पर मिलेगा, जिसका फायदा आप 31 मार्च तक उठा सकते हैं. BHIM ऐप का यूज करने पर आपको 30 रुपये का कैशबैक 100 रुपये की पेमेंट पर मिलेगा. ये कैशबैक फूड और ट्रैवल संबंधी पेमेंट्स पर मिलेगा. वहीं रेलवे टिकट बुकिंग, ट्रांसपोर्ट, टैक्सी, बैक और बस टिकट बुकिंग पर भी आप कैशबैक हासिल कर सकते हैं.
ये ऑफर सभी रेस्टोरेंट्स पर मिलेगा, जो UPI QR कोड का इस्तेमाल करते हैं. इसके तहत सिंगल यूजर अधिकतम 150 रुपये का कैशबैक हासिल कर सकते हैं. यानी यूजर्स पांच बार 100 रुपये की पेमेंट करके 150 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. ध्यान रहे कि इसके लिए यूजर्स के पास BHIM ऐप का 3.7 वर्जन होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Paytm को लेकर हैं कंफ्यूज? FASTag से Wallet तक, जानिए सभी सवालों के जवाब
इसके अलावा 600 रुपये का कैशबैक Rupay क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. किसी भी तरह के ट्रांजेक्शन पर आपको 600 रुपये तक का फायदा मिलेगा. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए BHIM ऐप से आपका Rupay क्रेडिट कार्ड का लिंक्ड होना जरूरी है.