scorecardresearch
 

Microsoft के 47 साल पूरे होने पर Bill Gates ने शेयर किया Insta Reel, कुर्सी के ऊपर से छलांग लगाते दिखे

Microsoft Corporation को 47 साल पूरे हो गए. इस अवसर पर Bill Gates ने एक Instagram Reel शेयर किया है. जिसमें वो कुर्सी के ऊपर से छलांग लगा रहे हैं.

Advertisement
X
Bill Gates
Bill Gates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Microsoft के 47 साल पूरे
  • Bill Gates है माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर

Microsoft Corporation की स्थापना Bill Gates और उनके बचपन के दोस्त Paul Allen ने 47 साल पहले की थी. 4 अप्रैल 2022 को इसके 47 साल पूरे होने पर Bill Gates ने अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement

Bill Gates ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें Microsoft में सालों पहले उन्हें कुर्सी पर से छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने लिखा है कि हर डेस्क और हर घर में कंप्यूटर होने के Microsoft के विजन को तेजी से पूरा किया है.

आपको बता दें कि Bill Gates ने कंपनी के CEO पद से साल 2000 में इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने जरूरतमंद लोगों के लिए काम करने पर फोकस करने के लिए Bill and Melinda Gates Foundation को बनाया. 

ये भी पढ़ें:- बिना पैसे खर्च किए मिलेगा इंटरनेट, बहुत आसान है Free Wi-Fi पाने का तरीका, जानिए डिटेल्स

उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में साल 2008 में अपने काम को छोड़ दिया था. लेकिन, वो बोर्ड मेंबर मार्च 2020 तक बन रहें.  उन्होंने बोर्ड मेंबर से तब इस्तीफा दिया जब उनके ऊपर महिला कर्मचारी के साथ 20 साल पहले के रिलेशनशिप को लेकर जांच शुरू हुई. 

Advertisement

Bill and Melinda Gates Foundation

50 बिलियन डॉलर के साथ गेट्स फाउंडेशन दुनिया के सबसे बड़े परोपकारी संस्थाओं में से एक है. इस संस्था ने पिछले दो दशकों से जेंडर इक्विलिटी, हेल्थ और गरीबी हटाने को लेकर काफी काम किया है. कोरोना महामारी शुरू होने के बाद COVID वैक्सीनेशन को लेकर भी काफी खर्च किया है. 

3 मई 2021 को Bill Gates और उनकी पत्नी Melinda ने घोषणा की वो शादी के 27 साल बाद अलग हो रहे हैं. उन्होंने कहा वो चैरिटिबल वर्क लगातार करते रहेंगे. Wall Street Journal की एक रिपोर्ट के अनुसार Melinda 2019 से ही तलाक लेने की कोशिश कर रही थी.

 

Advertisement
Advertisement