Holi से पहले Cryptocurrency इन्वेस्टर्स को काफी फायदा पहुंचा है. Bitcoin और दूसरी Cryptocurrency की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. डिजिटल करेंसी बिटक्वॉइन में 2 परसेंट की ग्रोथ देखी गई. अब तक Cryptocurrency की वैल्यू लगातार कम हो रही थी.
Bitcoin दो परसेंट ग्रोथ के साथ 41,028 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था. इस पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी में 11 परसेंट का डाउन साल 2022 में देखा गया है. हालांकि, अपने ऑल टाइम रिकॉर्ड हाई 69,000 डॉलर से अभी भी ये काफी पीछे है.
ये रिकॉर्ड हाई वैल्यू पिछले साल नवंबर में देखी गई थी. दूसरी ओर, Ethereum ब्लॉकचेन पर आधारित Ether की कीमत में भी काफी उछाल देखने को मिला. Ether ने 5 परसेंट का ग्रोथ दर्ज करवाया. इसकी कीमत बढ़कर 2768 डॉलर हो गई.
ये भी पढ़ें:- रूस-यूक्रेन के युद्ध ने दिखाया Cryptocurrency क्यों है जरूरी, बैंकिंग साइट्स डाउन होने के बाद क्रिप्टो में मिल रहा डोनेशन
Dogecoin की कीमत में भी उछाल देखने को मिली है. Dogecoin की कीमत 2 परसेंट ग्रोथ के बाद बढ़ कर 0.11 डॉलर हो गई. Shiba Inu की कीमत में ऐसा ही उछाल देखने को मिला. दूसरे डिजिटल टोकन जैसे Polygon, Litecoin, Stellar, Uniswap, Solana, Polygon, Polkadot, Cardano में भी पिछले 24 घंटे में उछाल देखने को मिला है.
हालांकि, Terra की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप्टिलाइजेशन में बढ़ोत्तरी हुई लेकिन ये भी 2 ट्रिलियन मार्क से नीचे रहा. इसने 1.91 ट्रिलियन मार्क को टच किया. CoinGecko के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 4 परसेंट का चेंज देखा गया.
Cryptocurrencies की लोकप्रियता पिछले कुछ समय में काफी बढ़ी है. इसमें भारत में भी कई लोग इन्वेस्ट कर रहे हैं. हालांकि, इस पर टैक्स लगाने की घोषणा सरकार कर चुकी है.