रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. इसका नुकसान सभी को उठाना पड़ा रहा है. अब रूस के लिए फिर से एक बुरी खबर आई है. Cryptocurrency Bitcoin की मार्केट कैपिटलाइजेशन रूस की करेंसी Ruble से ज्यादा हो गई है.
Ruble की वैल्यू रूस पर लगे सेंक्शन की वजह से लगातार कम हो रही है. यूक्रेन में मिलिट्री ऑपरेशन की घोषणा करते ही रूस ने युद्ध का ऐलान कर दिया. जिसके बाद इसके खिलाफ कई देश खड़े हो गए हैं. जिसका खामियाजा रूस को उठाना पड़ रहा है.
अब आर्थिक मोर्चे पर भी रूस के लिए बुरी खबर है. क्रिप्टोकरेंसी की कीमत बढ़ने और Ruble की कीमत घटने का फायदा Bitcoin को मिला है. इसका मार्केट कैप पहली बार ग्लोबल रैकिंग में फिएट करेंसी को पीछे छोड़ा है.
FiatMarketCap के डेटा के अनुसार इस क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट वैल्यू रैकिंग 14वें स्थान पर है जबकि RUB इस लिस्ट में 17वें स्थान पर है. Bloomberg की एक रिपोर्ट के अनुसार Bitcoin में Ruble से ट्रेडिग वॉल्यूम मई के बाद पहली बार हाई लेवल पर है.
इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि रूस के लोग Ruble की गिरती कीमत से परेशान होकर क्रिप्टो में पैसे कन्वर्ट कर रहे हैं. दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin पिछले हफ्ते 35,000 डॉलर से नीचे गिरने बाद धीरे-धीरे संभल रहा है.
हालांकि, अपने रिकॉर्ड हाई $69,000 जिसे इसने पिछले नवंबर में टच किया था उससे अभी ये कम है. वेस्टर्न सेंक्शन के बाद रूस की करेंसी लगातार गिर रही है. ये 30 परसेंट तक की गिरावट दर्ज करवा चुकी है. रेटिंग एजेंसी Moody ने भी रूस की रेटिंग को कम किया है. इसके अलावा Fitch ने भी देश की क्रेडिट रेटिंग को 6 लेवल कम किया है.