अगर आप कम कीमत में एक बजट Smart TV खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. 8 हजार रुपये से भी कम में एक Smart TV को भारत में लॉन्च किया गया है. इसमें कई फीचर्स भी दिए गए हैं. इसका साइज 24-इंच का है. इसको एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए उपलब्ध करवाया गया है.
हम यहां बात कर रहे हैं जर्मन ऑडियो ब्रांड Blaupunkt की. कंपनी ने कहा कि ये 3-इन-1 डिवाइस है जिसको मॉनिटर, स्मार्ट फीचर्स एक्सपीरिएंस और टेलीविजन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां पर आपको इस स्मार्ट टीवी की दूसरी डिटेल्स बता रहे हैं.
Blaupunkt 24-इंच Smart TV: कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा है कि Blaupunkt के इस Smart TV को 7,499 रुपये में लॉन्च किया गया है. हालांकि, इस पर अभी कंपनी डिस्काउंट भी दे रही है. इससे आप इस स्मार्ट टीवी को 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी स्पेशल सेल 7 फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगी.
Blaupunkt 24-इंच Smart TV: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Blaupunkt TV को लेकर कंपनी ने कहा है कि इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं जो व्यूइंग एक्सपीरिएंस को काफी बढ़ा देंगे. 24-इंच वाले इस टीवी में HD Ready डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 20-वॉट साउंड आउटपुट दिया गया है. इसके बॉटम में फायरिंग स्पीकर्स दिए गए हैं. इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरिएंस के लिए सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी दी गई है.
स्लीक Air Slim डिजाइन टीवी को काफी बेहतरीन लुक देता है. कंपनी ने दावा किया है कि A35*4 चिपसेट और 2.4 GHz WiFi स्पीड से फास्ट और एफिशिएंट परफॉर्मेंस मिलती है. इसका ब्राइटनेस 300 निट्स तक का है. इसका डिस्प्ले क्रिस्प और क्लियर है.
Blaupunkt TV में 512MB रैम दिया गया है. इसके अलावा इसमें 4GB ROM दिया गया है. इससे स्मूद और फास्ट ऑपरेशन होता है. कंपनी ने इसमें डिजिटल नॉइज फिल्टर और A+ Panel अच्छी पिक्चर क्वालिटी के लिए दी गई है.
टीवी में मल्टीपल डिवाइस का भी सपोर्ट दिया गया है. इसमें पीसी, मोबाइल फोन और लैपटॉप का सपोर्ट दिया गया है. इसके रिमोट में Youtube, Prime Video, Zee5, Voot और Sony LIV के लिए डेडिकेटेड शॉर्टकट कीज भी दिए गए हैं. कम कीमत में ये आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है.