scorecardresearch
 

Google TV सपोर्ट के साथ तीन 4K QLED Smart TV लॉन्च, घर पर मिलेगा थिएटर वाला मजा!

Google TV सपोर्ट के साथ Blaupunkt के तीन नए QLED TV को भारत में लॉन्च किया गया है. इन टीवी को लेकर कहा गया है कि ये आपको घर पर थिएटर जैसा एक्सपीरिएंस देंगे. ये नए स्मार्ट टीवी Far Field वॉयस कंट्रोल गूगल असिस्टेंट के साथ आते हैं. इन TV में Dolby Vision, Dolby Atmos का भी सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
X
Blaupunkt TV
Blaupunkt TV

जर्मन TV ब्रांड Blaupunkt ने भारत में तीन नए प्रीमियम QLED TV मॉडल्स को पेश किया है. इन टीवी मॉडल्स को Google TV सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. Blaupunkt के नए TV को 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच स्क्रीन साइज में पेश किया गया है. ये टीवी 60-Watt डायनेमिक साउंड आउटपुट के साथ आते हैं. इन टीवी में 4 इनबिल्ट स्पीकर्स दिए गए हैं. 

Advertisement

कीमत और उपलब्धता

Blaupunkt के इन टीवी को Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान 36,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस कीमत पर आपको 50-इंच का टीवी मॉडल मिलेगा. जबकि 55-इंच के लिए आपको 44,999 रुपये खर्च करने होंगे. 

इसके 65-इंच मॉडल की कीमत 62,999 रुपये रखी गई है. Blaupunkt Google TV में 60W के स्पीकर्स Dolby Atmos सपोर्ट के साथ दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि ये यूजर्स को 360-डिग्री सराउंड साउंड एक्सपीरिएंस देते हैं. इससे यूजर्स को घर पर ही थिएटर जैसा एक्सपीरिएंस मिलता है. 

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

कंपनी ने कहा है ये टीवी Far Field वॉयस कंट्रोल गूगल असिस्टेंट के साथ आते हैं. इससमें आप टीवी को वॉयस कमांड के जरिए ऑपरेट कर सकते हैं. Blaupunkt Google QLED TV में यूजर्स आसानी से अपनी फेवरेट ट्रेडिंग मूवी और शोज को देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें केवल एक बटन क्लिक करना होगा. 

Advertisement

प्रत्येक टीवी यूनिट में QLED 4K डिस्प्ले 1.1 बिलियन कलर्स के साथ दी गई है. ये HDR 10+ के अलावा 60-वॉट Dolby स्टीरियो बॉक्स स्पीकर्स को भी सपोर्ट करते हैं. इसमें DTS TruSurround टेक्नोलॉजी Dolby Vision, Dolby Atmos और Dolby Digital Plus के साथ दी गई है. 

इन टीवी में Bluetooth 5.0, Dual Band Wifi, and Google TV वॉयस असिस्टेंट के साथ दिया गया है. 50-इंच और 55-इंच के मॉडल्स में 550 Nits तक की ब्राइटनेस दी गई है. जबकि 65-इंच टीवी मॉडल में 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इन टीवी में 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. 

 

Advertisement
Advertisement