scorecardresearch
 

फ्री मिलेगा ब्लू टिक! Bluesky ने लॉन्च की नई सर्विस ब्लू चेक, X प्लेटफॉर्म से है मुकाबला

Bluesky ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया और ब्लू चेक को लॉन्च कर दिया. यह ब्लू चेक अकाउंट, फेक अकाउंट और फेक न्यूज को दूर करने में मदद करेगा. यह सर्विस Twitter के ब्लू चेक की तरह होगी, जो सोसाइटी के चुनिंदा लोगों को दी जाती है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
Bluesky
Bluesky

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के राइवल ऐप BlueSky ने सोमवार को ऐलान किया है कि वह ब्लू चेक वेरिफिकेशन को लॉन्च कर रहा है. ब्लू टिक वेरिफाइड करेगा कि अकाउंट वैध है और लोगो को फेक अकाउंट को पहचानने में मदद करेगा.  Bluesky ने ब्लू चेक को लॉन्च किया है, लेकिन वह नए अकाउंट को वेरिफाइड करने नहीं जा रहा है, लेकिन भविष्य में शुरू करेगा. 

Advertisement

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की दुनिया में बहुत से लोग हैं, जो दूसरों के नाम और फोटो का इस्तेमाल करते हुए फेक अकाउंट तैयार कर लेते हैं. ऐसे में आम यूजर्स को सही अकाउंट का पता लगाने में ब्लू चेक मदद करेगा. 

X प्लेटफॉर्म पर करनी होती है पेमेंट 

बताते चलें कि X प्लेटफॉर्म पर ब्लू सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहत ब्लू चेक मिलता है. इसके लिए मंथली चार्जेस या एनुअल चार्ज देना होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BlueSky के ब्लू चेक के लिए यूजर्स को पेमेंट नहीं करनी होगी.

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन, लैपटॉप और चिप्स पर नहीं लगेगा रेसिप्रोकल टैरिफ, ट्रंप प्रशासन का ऐलान

Bluesky का ये है प्लान

यहां बताते चलें कि Bluesky शुरुआती चरण में कुछ चुनिंदा एजेंसी के साथ काम करेगा, जो असल में स्वतंत्र संगठन हैं. वे अपने अपनी टीम मेंबर्स के अकाउंट को वेरिफाइड कर सकते हैं. 

Advertisement

उदाहरण के रूप में समझें तो एक कंपनी अपने पब्लिक रिलेशन टीम मेंबर्स के अकाउंट को वेरिफाइड कर सकती है, जिसके बाद उनको ब्लू चेक मिल जाएगा. यह ब्लू चेक आम यूजर्स के लिए फायदे का सौदा होगा, जो उस कंपनी के वेरिफाइड अकाउंट को आसानी से पहचान सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: Acer ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलता है 64MP कैमरा

Bluesky मॉडरेशन टीम करेगी काम

Bluesky ने कहा कि उनकी एक मॉडरेशन टीम है, जो इस संबंध में काम करेगी और हर एक न्यू ब्लू चेक का वेरिफिकेशन करेगी और उसकी ऑथेंसिटी को भी जांचेंगी. Bluesky के पास पहले से एक वेरिफिकेशन्स का तरीका है.

फेक न्यूज को रोकने का काम करेगा 

Bluesky का यह ब्लू चेक सिस्टम नकली  अकाउंट और उनसे फैलने वाली सूचनाओं को कम करने में मदद करेगा. कई अकाउंट सेलिब्रिटी, राजनेताओं के नाम पर तैयार कर लिए जाते हैं, जिससे फेक न्यूज भी फैलाई जाती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement