scorecardresearch
 

ब्लूटूथ कॉलिंग वाली Fire-Boltt Ring 3 लॉन्च, Amazon पर होगी सेल, कैमरा भी कर सकेंगे कंट्रोल

Fire-Boltt Ring 3 Price in India: फायर-बोल्ट ने अफोर्डेबल स्मार्टवॉच लॉन्च की है. टच स्क्रीन वाली इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग, कैमरा और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास फीचर्स.

Advertisement
X
Fire-Boltt Ring 3 हुई लॉन्च, जानिए कीमत
Fire-Boltt Ring 3 हुई लॉन्च, जानिए कीमत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Fire-Boltt Ring 3 भारत में लॉन्च
  • इसमें कैमरा कंट्रोल और कॉलिंग फीचर मिलता है
  • वॉच को Amazon से खरीदा जा सकता है

स्मार्टवॉच सेगमेंट में हर दिन कोई ना कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च होता रहता है. Fire-Boltt कई सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च कर चुका है. ब्रांड ने अपनी नई स्मार्टवॉच Fire-Boltt Ring 3 लॉन्च की है, जो बेहतरीन डिजाइन के साथ आती है. यह वॉच 6 अलग-अलग कलर ऑप्शन में आएगी.

Advertisement

इसमें 1.8-inch का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा. Fire-Boltt Ring 3 में रेक्टेंगुलर डायल मिलेगा. वॉच SpO2 मॉनिटर, 118 सपोर्ट्स मोड और कई सारे फिटनेस ट्रैकिंग फीचर के साथ आता है. इसमें आपको इन-बिल्ट गेम का भी ऑप्शन मिलता है. 

Fire-Boltt Ring 3 की कीमत

कंपनी ने इस वॉच को इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर लॉन्च किया है. इसे आप 3,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. स्मार्टवॉच को आप 6 रंग- ब्लैक, ग्रे, गोल्ड, नेवी, रोज गोल्ड और सिल्वर में खरीद सकेंगे. इस स्मार्टवॉच को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon से खरीद सकेंगे. इसे आप 3 जुलाई से खरीद सकेंगे. 

क्या हैं फीचर्स? 

Fire-Boltt Ring 3 में रेक्टेंगुलर डायल मिलता है. इसमें 1.8-inch टच स्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है. इसमें साइड माउंटेड बटन दिया गया है, जिसकी मदद से आप नेविगेट कर सकते हैं. वॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से यूजर्स सीधे वॉच की मदद से कॉल कर सकते हैं.

Advertisement

इसमें आपको डायल पैड मिलेगा. इसमें आपको कॉन्टैक्ट सिंक का ऑप्शन भी मिलता है. स्मार्टवॉच में कॉल लॉग्स और AI Voice असिस्टेंट का एक्सेस भी मिलेगा. वॉच में आपको SpO2 (blood oxygen) मॉनिटरिंग सेंसर और रियल टाइम हार्ट रेट ट्रैकर दिया गया है.

यूजर्स स्लीप, स्टेप काउंट को भी ट्रैक कर सकते हैं. इसमें यूजर्स को ड्रिंक वाटर का रिमाइंडर मिलता है. यूजर्स को वॉच में म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल का भी फीचर है. Fire-Boltt Ring 3 में 118 स्पोर्ट्स मोड मिलता है.

वॉच इन-बिल्ट गेमिंग ऑप्शन के साथ आता है. इसमें आप Floopy, Battleship, 2048 और Hamster जैसे गेम्स मिलते हैं. वॉच में सोशल मीडिया नोटिफिकेशन और मैसेज अलर्ट भी मिलेंगे. स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग और कई सारे फेस ऑप्शन के साथ आता है. 

Advertisement
Advertisement