scorecardresearch
 

boAt ने लॉन्च किए सस्ते ईयरबड्स, कीमत 1500 रुपये से कम, मिलता है टच कंट्रोल

boAt ने कम बजट में दमदार ईयरबड्स लॉन्च किए हैं. 1500 रुपये से भी कम कीमत में कंपनी ने boAt Airdopes 111 लॉन्च किया है. इसमें आपको 28 घंटे तक की बैटरी फाइफ और टच कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं.

Advertisement
X
boAt Airdopes 111
boAt Airdopes 111
स्टोरी हाइलाइट्स
  • boAt Airdopes 111 ईयरबड्स हुए लॉन्च
  • 1500 रुपये से भी कम है कीमत, मिलता है टच कंट्रोल फीचर
  • 10 मिनट चार्ज करके 45 मिनट कर सकते हैं यूज

वियरेबल ब्रांड boAt ने बजट ईयरबड्स boAt Airdopes 111 लॉन्च किए हैं. कंपनी ने बजट ईयरबड्स को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जिसमें आपको बहुत से फीचर्स कम कीमत में मिलते हैं. boAt Airdopes 111 में आपको 13mm ड्राइवर, 28 घंटे की बैटरी लाइफ, Bluetooth 5.1 और IWP टेक्नोलॉजी मिलती है. भारतीय बाजार में ब्रांड इससे पहले Airdopes 181, Airdopes 601 और Airdopes 201 लॉन्च कर चुका है. आइए जानते हैं boAt Airdopes 111 की कीमत और फीचर्स. 

Advertisement

boAt Airdopes 111 Price in India

boAt ने लेटेस्ट Airdopes को 1499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इन्हें आप boAt की ऑफिशियल वेबसाइट, Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं. Amazon पर boAt Airdopes 111 सिर्फ 1299 रुपये में मिल रहे हैं. इन्हें आप चार कलर ऑप्शन- ocean blue, sand pearl, carbon black और snow white में खरीद सकते हैं. 

स्पेसिफिकेशन्स 

boAt Airdopes में आपको 13mm का ड्राइवर मिलता है, जिससे आपको बेहतर साउंड क्वालिटी मिलेगी. इसमें Bluetooth 5.1 और IWP टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो स्मार्टफोन और ईयरबड्स के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर करते हैं. ईयरबड्स में आपको बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिया गया है. इसमें टच कंट्रोल फीचर्स है, जिनकी मदद से आप वॉल्यूम को कम और ज्यादा कर सकते हैं. 

साथ ही आप गाने बदलने में और Siri या Google Assistant को कंट्रोल करने में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. बैटरी की बात करें तो इसमें आपको सिंगल चार्ज में 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है. चार्जिंग केस की मदद से डिवाइस को 28 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. बजट रेंज में आने के बाद भी इसमें आपको टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है. कंपनी की मानें तो boAt Airdopes 111 को 10 मिनट चार्ज करके 45 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement