scorecardresearch
 

Boat के नए ईयरबड्स 35 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, इतनी है कीमत, जानें खूबियां

Boat Airdopes 175 TWS को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 2,000 रुपये से कम रखी गई है. इसे Amazon के जरिए बेचा जाएगा.

Advertisement
X
Boat Airdopes 175 TWS
Boat Airdopes 175 TWS
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस TWS में 10mm का ऑडियो ड्राइवर सेटअप
  • 27 मई से शुरू होगी इसकी बिक्री

पॉपुलर ऑडियो ब्रांड Boat ने अपने नए TWS ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसका नाम कंपनी ने Airdopes 175 रखा है. इस TWS ईयरबड्स को अफोर्डेबल प्राइस सेगमेंट पर उतारा गया है. इस कीमत पर कंपनी इसमें कई बेहतरीन फीचर्स देती है. 

Advertisement

Boat Airdopes 175 को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर सबसे पहले लिस्ट किया गया था. अब इस डिवाइस को सेल के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. यहां पर आपको Boat Airdopes 175 की कीमत और फीचर्स बता रहे हैं. 

Boat Airdopes 175 TWS के स्पेसिफिकेशन्स

Airdopes 175 TWS में 10mm का ऑडियो ड्राइवर सेटअप दिया गया है. इससे यूजर्स को इमर्सिव और बैलेंस्ड साउंड क्वालिटी मिलती है. इस डिवाइस में ईन-ईयर डिजाइन दिया गया है. साउंड के लिए इसमें क्वाड माइक सेटअप दिया गया है. 

ये भी पढ़ें:- घर का काम करेगा Dyson का ये रोबोट, कंपनी ने बताया पूरा प्लान, जानें डिटेल्स

इससे यूजर्स को बेहतर और क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए Airdopes 175 TWS में Bluetooth 5.2 का सपोर्ट दिया गया है. Boat Airdopes 175 TWS को लेकर कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी 35 घंटे तक चलती है.

Advertisement

ईयरबड्स बैटरी पर 8-घंटे तक काम करते हैं जबकि चार्जिंग केस के साथ एडिशनल 27 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है. इसके अलावा यूजर्स को केवल 5 मिनट के क्विक चार्ज पर 75 मिनट का प्लेबैक टाइम दिया जाता है. इसमें चार्जिंग के लिए USB Type C पोर्ट दिया गया है. 

Boat Airdopes 175 TWS की कीमत 

Boat Airdopes 175 TWS की कीमत भारत में 1,699 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री 27 मई से शुरू होगी. इसे कंपनी की वेबसाइट  या Amazon से खरीदा जा सकता है. इस डिवाइस को रेड, ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर वैरिएंट में पेश किया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement