boAt Airdopes 411 ANC ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें 10mm के ड्राइवर और 320mAh की बैटरी दी गई है. ये डिवाइस IPX4 रेटिंग के साथ आता है. इस 2000 रुपये के सेगमेंट में पेश किया गया है.
boAt Airdopes 411 ANC ईयरबड्स कंपनी के सस्ता ईयरबड्स हैं जो Active Noice Cancellation(ANC) सपोर्ट के साथ आते हैं. ये boAt Airdopes 411 ईयरबड्स का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे मई 2019 में पेश किया गया था.
boAt Airdopes 411 ANC ईयरबड्स की कीमत और उपलब्धता
boAt Airdopes 411 ANC की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. कंपनी इस पर एक साल की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है. boAt Airdopes 411 ANC को सेल के लिए 22 मार्च को उपलब्ध करवाया जाएगा. इसकी सेल दोपहर 12 बजे से की जाएगी. इसे Black Storm, Blue Thunder और Grey Hurricane कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है.
इस डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए बेचा जा रहा है. इसके अलावा आप इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. यूजर्स इसे ZestMoney के जरिए 666 रुपये प्रति महीने पर भी खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- boAt earphones: 60 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ boAt का नया ईयरफोन लॉन्च
boAt Airdopes 411 ANC ईयरबड्स के फीचर्स
boAt Airdopes 411 ANC में 10mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं. इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5.2 दिया गया है. इसमें कंपनी ने IWP(Insta Wake-N-Pair) टेक्नोलॉजी का यूज किया है. इससे स्मार्टफोन और ईयरबड्स को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है.
boAt Airdopes 411 में ANC सपोर्ट दिया गया है जो 25dB तक नॉइज कैंसिलेशन ऑफर करता है. इसमें कॉल, म्यूजिक और Siri और Google Assistant जैसे वॉयस असिस्टेंट के लिए टच कंट्रोल्स दिए गए हैं. इसमें IPX4 वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग दी गई है.
कंपनी ने कहा है कि इसमें 320mAh की बैटरी दी गई है जो ASAP Charge टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है. इससे 10 मिनट के चार्ज से ही 60 मिनट तक डिवाइस को यूज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी ANC के साथ सिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी 4.5-घंटे तक का साथ निभाती है.