scorecardresearch
 

boAt ने लॉन्च की स्मार्ट रिंग, दिल से लेकर नींद तक, हर एक एक्टिविटी का रखेगी हिसाब

boAt Smart Ring Price: सैमसंग की स्मार्ट रिंग पर कई दिनों से लीक रिपोर्ट्स आ रही थी. रिपोर्ट्स के बीच boAt ने अपनी स्मार्ट रिंग को इंट्रोड्यूस कर दिया है, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आती है. इसमें आपको स्लीप मॉनिटरिंग के लेकर SpO2 और हार्ट रेट तक की जानकारी मिलेगी. जल्द ही इसकी सेल शुरू होने वाली है. आइए जानते हैं boAt Smart Ring की खास बातें.

Advertisement
X
boAt Smart Ring इंट्रोड्यूस
boAt Smart Ring इंट्रोड्यूस

स्मार्टवॉच के बाद अब जमाना स्मार्ट रिंग का आ गया है. कुछ वक्त पहले Ultra Human ने अपनी स्मार्ट रिंग लॉन्च की थी. ये रिंग उन सभी काम को कर सकती थी, जो एक फिटनेस ट्रैकिंग के लिए जरूरी होती है. पिछले दिनों सैमसंग की भी एक रिंग के रेंडर्स सामने आए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है. 

Advertisement

इन सब के बीच boAt ने अपनी पहली स्मार्ट रिंग इंट्रोड्यूस कर दी है. ये रिंग बड़ी आसानी से आपकी हेल्थ का लेखा-जोखा आपके स्मार्टफोन पर पहुंचा देगी. हालांकि, देखने में ये रिंग की किसी डायमंड या दूसरे रत्न जैसी आकर्षक तो नहीं होगी, लेकिन इसमें आपको कई सारे फीचर्स जरूर मिलेंगे. 

boAt स्मार्ट रिंग को बनाने में कंपनी ने सिरेमिक और मेटल का इस्तेमाल किया है. इसकी वजह से ये स्टाइलिस तो लगती ही है, साथ में मजबूत भी है. इस रिंग को आप एक फैशन एक्सेसरीज की तरह भी यूज कर सकते हैं. डिजाइन की वजह से ये लाइट वेट, कंफर्टेबल और आसानी से पहनी जा सकेगी. 

कितनी है कीमत और कब होगी सेल? 

boAt ने फिलहाल अपनी स्मार्ट रिंग की कीमत का ऐलान नहीं किया है. इसे आप Flipkart और Amazon दोनों प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकेंगे. कंपनी ने बताया है कि जल्द ही इसकी कीमत का ऐलान किया जाएगा. ये डिवाइस अगस्त की शुरुआत में सेल पर आ सकता है. 

Advertisement

क्या है खास? 

boAt Smart Ring 5 मीटर तक वॉटर रजिस्टेंस है. यानी आपको इसमें पानी जाने के चिंता करने की जरूरत नहीं है. चूंकि इसका वजन बहुत कम है, तो आप आसानी से इसे घंटों पहने रख सकते हैं. किसी दूसरे फिटनेस ट्रैकर की तरह boAt की स्मार्ट रिंग में भी आपको फिजिकल एक्टिविटीज ट्रैक करने का ऑप्शन मिलता है. 

आप स्टेप काउंट से लेकर कैलोरी बर्न तक चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आपको SpO2, बॉडी टेम्परेचर, हार्ट रेट जैसी जानकारियां भी मिलेंगी. स्मार्ट रिंग स्लीप ट्रैकिंग के साथ भी आती है. बल्कि ये आपके स्लीपिंग पैटर्न को भी रिकॉर्ड कर सकती है. यूजर्स को ये सारा डेटा उनके फोन पर boAt Ring ऐप के जरिए मिल जाएगा.

Advertisement
Advertisement