scorecardresearch
 

Boult ने लॉन्च किए Apple AirPods की तरह दिखने वाले सस्ते ईयरबड्स, जानें कीमत और फीचर्स

Boult AirBass Xpods Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस TWS ईयरबड्स में कई फीचर्स दिए गए हैं. इसका डिजाइन Apple AirPods से मिलता है.

Advertisement
X
Boult AirBass Xpods Pro
Boult AirBass Xpods Pro
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Boult के नए ईयरबड्स भारत में लॉन्च
  • लिमिटेड टाइम के लिए 1,199 रुपये में उपलब्ध

Boult Audio ने अपने नए ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस लेटेस्ट डिवाइस का नाम Boult AirBass Xpods Pro रखा है. ये ईयरबड्स इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं और इनकी कीमत 1,199 रुपये रखी गई है. 

Advertisement

Boult AirBass Xpods Pro को व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस डिवाइस पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. हालांकि, इस लिमिटेड टाइम के लिए ही 1,199 रुपये में बेचा जा रहा है. ऑफर खत्म होने के बाद इसे कितने में बेचा जाएगा कंपनी ने इस पर कुछ नहीं कहा है. 

Boult AirBass Xpods Pro को बायर्स ई-कॉमर्स साइट Flipkart या ऑफिशियल Boult Audio की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. 

Boult AirBass Xpods Pro में एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन फीचर दिय गया है. कंपनी ने कहा है इसमें क्वाड माइक सेटअप दिया गया है जिससे Pro+ कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है. इस TWS ईयरबड्स में एंगल्ड बड एक्स्ट्रा सॉफ्ट सिलिकॉन टिप्स के साथ दिया गया है. जिससे यूजर्स को ज्यादा कम्फर्ट मिलता है.

ये भी पढ़ें:- Vodafone Idea ने लॉन्च किए दो सस्ते रिचार्ज प्लान, डेटा और टॉकटाइम के साथ 31 दिन की वैलिडिटी

Advertisement

Boult AirBass Xpods Pro ईयरबड्स को हाई-क्वालिटी और प्रीमियम ABS shell के साथ डिजाइन किया गया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये बड्स को पसीने और पानी से बचाता है. इस डिवाइस में स्वेट और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 रेटिंग दी गई है. 

AirBass Xpods Pro टच सेंसिटिव है. इस वजह से यूजर्स इससे वॉल्यूम को एडजस्ट, ट्रैक को चेंज, कॉल अटेंड या वायस असिस्टेंट को कमांड दे सकते हैं. Xpods Pro में कनेक्टिविटी के लिए लेटेस्ट Bluetooth 5.1 का सपोर्ट दिया गया है. 

बैटरी को लेकर कंपनी ने कहा है कि सिंगल चार्ज पर ये 24 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देती है. इसमें Type-C फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने ये भी दावा किया है कि केवल 15 मिनट के चार्ज पर ये डिवाइस 100 मिनट का प्लेबैक टाइम देता है. 

 

Advertisement
Advertisement