scorecardresearch
 

Nothing स्मार्टफोन लॉन्च के बाद ट्विटर पर लोग कर रहे हैं इसका बहिष्कार, जानें कंपनी क्या किया गलत

अभी Twitter पर BoycottNothing ट्रेंड कर रहा है. Nothing के स्मार्टफोन को कल ही लॉन्च किया गया था. ऐसे में कंपनी ने क्या गलत किया जिससे ये ट्रेंड होने लगा.

Advertisement
X
Nothing Phone 1
Nothing Phone 1
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कल किया गया था Nothing के स्मार्टफोन को लॉन्च
  • इस डिवाइस को मिडरेंज में किया गया है पेश

Carl Pei की कंपनी Nothing ने अपना पहला स्मार्टफोन कल लॉन्च कर दिया. इसको कंपनी ने Nothing Phone (1) नाम दिया है. लॉन्च इवेंट कल रात 8.30 बजे से शुरू हुआ और एक घंटे में खत्म हो गया. जिसके बाद #DearNothing ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. 

Advertisement

अब आज ट्विटर पर #BoycottNothing ट्रेंड कर रहा है. ये हैशटैग टॉप ट्रेंड में शामिल है. लेकिन, ऐसा क्या हुआ कि लॉन्च के कुछ समय के बाद से ही लोग इस फोन का विरोध कर रहे हैं. यहां पर आपको पूरी बात बता रहे हैं. 

दरअसल पूरी कहानी तब शुरू जब एक Prasad नाम के YouTuber ने अपने यूट्यूब चैनल से दावा किया कि Nothing Phone 1 को साउथ इंडियन यूट्यूबर्स को रिव्यू के लिए नहीं सेंड किया गया है. कंपनी पर उसने भेदभाव का आरोप लगाया. इसके लिए उन्होंने कंपनी को ट्रोल करने के लिए एक खुद से बनाया लेटर दिखाया जिसमें लिखा था---ये फोन साउथ इंडियन के लिए नहीं बना है. 

कई लोग इसे सच मान बैठे और ट्विटर पर कंपनी का बायकॉट शुरू हो गया. जबकि ये लेटर केवल कंपनी को ट्रोल करने के लिए यूट्यूबर ने खुद तैयार किया था. ट्विटर पर यूजर्स ने Nothing को ट्रोल करना शुरू कर दिया. #DearNothing के बाद अब #BoycottNothing हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. कई ट्विटर यूजर्स एक कदम आगे बढ़कर ये भी अपील कर रहे हैं कि साउथ इंडियन टेक यूट्यूबर को सपोर्ट करने के लिए इस ब्रांड का सभी बायकॉट करें. 

Advertisement

कई लोगों ने ये भी सवाल किए इस फोन को साउथ इंडिया के तमिलनाडु में मैन्युफैक्चर किया गया है. लेकिन, कंपनी का ये रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है. टेक रिव्यूवर ने ये भी आरोप लगाया है कि ना केवल Nothing बल्कि दूसरी कंपनियां भी साउथ इंडियन के टेक यूट्यूबर्स पर ध्यान नहीं देती हैं. 

फोन के फीचर्स

आपको बता दें कि Nothing Phone (1)को भारत में 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध करवाया गया है. इस कीमत पर इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट मिलता है. फोन में Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है.

Advertisement
Advertisement