scorecardresearch
 

इस कंपनी ने निकाला ऑफर, एक साल तक एक्टिव रहेगी SIM, 321 रुपये का है रिचार्ज प्लान

BSNL 365 Days Plan: सस्ता रिचार्ज कौन नहीं चाहता है, लेकिन टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान अब पहले जैसे आकर्षक नहीं लगते हैं. ऐसे में BSNL ने नया रिचार्ज प्लान पेश किया है, जो बेहद खास है. इस प्लान में यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलते हैं. खासकर वैलिडिटी के लिहाज से यह प्लान काफी खास है. इसमें आपको लॉन्ग टर्म वैलिडिटी बेहद कम कीमत पर मिलेगी.

Advertisement
X
BSNL 365 Days Plan: बीएसएनएल ने पेश किया नया रिचार्ज प्लान
BSNL 365 Days Plan: बीएसएनएल ने पेश किया नया रिचार्ज प्लान

BSNL भले ही अब तक 4G नेटवर्क लॉन्च नहीं कर पाया हो, लेकिन आपको सस्ती सर्विस जरूर प्रोवाइड कर रहा है. कंपनी के पोर्टफोलियो में कुछ ऐसे प्लान्स हैं, जो दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर शायद आपको कभी ऑफर नहीं करेंगे. कंपनी अपनी 4G सर्विस को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, लेकिन कंज्यूमर्स को कई आकर्षक प्लान्स भी ऑफर कर ही है. 

Advertisement

ऐसा ही एक नया प्लान BSNL ने इंट्रोड्यूश किया है, जो 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसकी कीमत 321 रुपये है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो सिर्फ सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं. बहुत से यूजर्स दो सिम का इस्तेमाल करते हैं.

ऐसे में दोनों के लिए एक जैसे रिचार्ज करना किसी को भी महंगा लग सकता है. साथ ही दोनों की सर्विसेस भी आप एक साथ यूज नहीं कर पाते हैं. BSNL का नया प्लान आपको कम कीमत में ऐसा करने देगा, लेकिन ये सभी यूजर्स के लिए नहीं है. आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स. 

बीएसएनएल के नए प्लान में क्या है खास

BSNL ने इस प्लान को पुलिसकर्मियों के लिए लॉन्च किया है. इसका फायदा सिर्फ तमिलनाडु में मिलेगा. कंपनी का 321 रुपये का रिचार्ज प्लान फ्री कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ आता है. इसमें कंज्यूमर्स को इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों ही कॉल्स का फायदा मिलेगा.

Advertisement

फ्री कॉलिंग का फायदा सिर्फ दो पुलिस ऑफिसर के नंबर पर ही मिलेगा. नॉन-पुलिस ऑफिसर के नंबर पर भी आप कॉल कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए चार्ज लगेगा. यूजर्स 7 पैसे प्रति मिनट की दर से लोकल BSNL कॉल कर सकते हैं.

वहीं STD कॉल्स के लिए 15 पैसे प्रति मिनट का चार्ज देना होगा. कॉलिंग के साथ यूजर्स को हर महीने 250 SMS और 15GB डेटा भी मिलेगा. इसके साथ ही यह कंपनी का सबसे सस्ता एक साल की वैलिडिटी वाला प्लान बन जाता है. 

इस प्लान को आप BSNL की वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसमें यूजर्स को इनकमिंग कॉल्स फ्री मिलेंगी. यहां तक कि रोमिंग में भी आपको फ्री कॉल्स का फायदा मिलेगा. BSNL 4G नेटवर्क जल्द ही तमिलनाडु में लॉन्च हो सकता है. हालांकि, इसकी लॉन्च डेट की कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement
Advertisement