BSNL 5G के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ सकता है. कंपनी जल्द देश में BSNL 5G को लॉन्च कर सकती है. साल 2023 में ही BSNL 5G को पेश किया जाएगा. इसकी जानकारी टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने दी है.
उन्होंने कहा है कि BSNL के 4G टेकोनलॉजी को 5G पर अपग्रेड करने में 5 से 7 महीने का समय लगेगा. CII के एक इवेंट में उन्होंने कहा कि BSNL 5G सर्विस को देश के 1.35 लाख टेलीकॉम टॉवर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. इसको लेकर न्यूज एजेंसी पीटीआई ने रिपोर्ट किया है.
टेलीकॉम मंत्री के अनुसार, BSNL की 5G सर्विस दूर-दराज के इलाकों में भी उपलब्ध करवाई जाएगी. इससे वहां के लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा जहां पर सर्विस नहीं मिल पाती है. BSNL फिलहाल 4G सर्विस को ही रोलआउट करने पर काम कर रहा है.
5G के लिए BSNL ने मांगा डबल स्पेक्ट्रम
5G के लिए BSNL ने सरकार से नीलाम हुए 5G फ्रीक्वेंसी बैंड में अपना स्पेक्ट्रम आवंटन लगभग दोगुना करने को कहा है. सरकार ने बीएसएनएल द्वारा 5G सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी सर्किलों में 600 मेगाहर्ट्ज बैंड में 10 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज बैंड में 40 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 400 मेगाहर्ट्ज का पेयर्ड स्पेक्ट्रम आरक्षित किया है. इसकी जानकारी दूरसंचार राज्य मंत्री देवसिंह चौहान ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दिया है.
उन्होंने आगे कहा है कि बीएसएनएल ने 600 मेगाहर्ट्ज बैंड में पहले से आरक्षित 10 मेगाहर्ट्ज के बदले में 700 मेगाहर्ट्ज में पेयर्ड स्पेक्ट्रम के 10 मेगाहर्ट्ज के आरक्षण के लिए भी अनुरोध किया है, और क्रमशः 3300 मेगाहर्ट्ज बैंड और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में अतिरिक्त 30 मेगाहर्ट्ज और 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए अनुरोध किया है.
आपको बता दें कि अभी केवल रिलांयस जियो ने ही 10Mhz पैन-इंडिया फ्रीक्वेंसी को लगभग 39,000 करोड़ रुपये में खरीदा है.
TCS की मदद से शुरू होगा 5G ट्रायल
मंत्री ने ये भी जानकारी दी है कि BSNL ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS) को 5G टेस्टिंग के लिए इक्विपमेंट उपलब्ध करवाने के लिए कहा है. इससे कंपनी 5G ट्रायल को शुरू कर सकती है.