scorecardresearch
 

BSNL ने किया बड़ा बदलाव, प्रीपेड यूजर्स पर पड़ेगा असर, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा!

BSNL Recharge Plan: बीएसएनएल अभी भी अपने कंज्यूमर्स को दूसरी कंपनियों के मुकाबले सस्ती टेलीकॉम सर्विस ऑफर करता है. कंपनी ने 1 नवंबर से अपने सभी प्रीपेड प्लान्स में एक बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद प्रीपेड यूजर्स को FUP लिमिट खत्म होने के बाद निश्चित स्पीड से डेटा मिलता रहेगा. आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स.

Advertisement
X
BSNL ने 1 नंबर से अपने सभी प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में बदलाव किया है
BSNL ने 1 नंबर से अपने सभी प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में बदलाव किया है

BSNL ने अपने सभी प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किया है. नया बदलाव 1 नवंबर से लागू हुआ है. किसी भी प्लान में मिलने वाले डेटा की लिमिट पूरी होने के बाद यूजर्स को फिक्स्ड स्पीड पर डेटा मिलेगा. दरअसल बीएसएनएल अपने अलग-अलग प्लान्स में FUP लिमिट खत्म होने के बाद अलग-अलग स्पीड से डेटा ऑफर करता है. 

Advertisement

अब ऐसा नहीं होगा, सभी प्लान्स में अब यूजर्स को एक निश्चित स्पीड पर ही डेटा मिलेगा. वहीं इंटरनेट स्पीड FUP लिमिट खत्म होने के बाद कम होती है. 1 नवंबर 2022 से BSNL ने सभी प्रीपेड प्लान्स को रेशनलाइज्ड कर दिया है.

क्या बदलाव हुआ है?

नए नियम के मुताबिक, इंटरनेट प्लान्स की FUP लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 40Kbps की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा. कंपनी की आधिकारिक साइट पर मौजूद सभी प्लान्स अब नए बदलाव को रिफ्लेक्ट करने लगे हैं.

BSNL अब ऐसा भी कह सकता है कि उसके सभी प्लान्स अनलिमिटेड डेटा के साथ आते हैं. बस डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 40Kbps की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा. इसके अलावा कंपनी जल्द ही अपनी सर्विस को 4G पर अपग्रेड करने की तैयारी में जुटी है. 

Advertisement

जल्द लॉन्च हो सकती है 4G सर्विस

BSNL ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है. 4G लॉन्च से जुड़े एक यूजर के सवाल पर कंपनी ने बताया कि उनकी सर्विस जल्द शुरू होगी. BSNL ने बताया कि 4G लॉन्च की तय तारीख बता पाना मुश्किल है.

कंपनी को 4G लाइसेंस रिवाइवल पैकेज में मिला है और स्वदेशी इक्विपमेंट की सप्लाई भी हो रही है. उम्मीद है कि इनका इंस्टॉलेशन फरवरी मार्च 2023 तक शुरू हो जाएगा. 

4G और 5G के मामले में BSNL दूसरे टेलीकॉम कंपनियों से काफी पीछे है. जहां Jio और Airtel ने अपनी 5G सर्विसेस को लॉन्च कर दिया है. वहीं BSNL अभी तक 4G पर भी अपग्रेड नहीं कर पाई है.

कभी टेलीकॉम सेक्टर में BSNL का राज चलता था और अब कंपनी बैकफुट पर पहुंच गई है. उम्मीद है कि 4G अपग्रेड के बाद कंपनी सर्विस सुधरेगी, जिससे कंज्यूमर्स एक बार फिर उस पर पहले सा भरोसा कर सकेंगे.

Advertisement
Advertisement