भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने दो नए Prepaid Plans को लॉन्च किया है. BSNL के इन Prepaid Plans को दिवाली 2022 ऑफर के तौर पर पेश किया गया है. इन प्लान्स का फायदा देशभर के कस्टमर्स उठा सकते हैं. हालांकि, कुछ सर्किल्स में ये प्लान्स उपलब्ध नहीं हो सकते हैं.
BSNL ने दिवाली के मौके पर 1198 रुपये और 439 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. यहां पर आपको इन प्लान्स के बेनिफिट्स के बारे में बता रहे हैं.
BSNL का 1198 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
BSNL ने दिवाली ऑफर के तौर पर 1198 रुपये वाला प्लान पेश किया है. ये उनके लिए काफी बढ़िया प्लान है जो लंबे समय के लिए कम कीमत पर एक प्लान देख रहे हैं. इस प्लान के साथ यूजर्स को 3GB डेटा मिलेगा.
इसके अलावा 300 मिनट्स की कॉलिंग बेनिफिट्स और 30SMS प्रत्येक महीने भी इस प्लान के साथ मिलेंगे. हर महीने प्लान के बेनिफिट्स पैक खत्म होने तक रिन्यू हो जाएंगे.
BSNL का 439 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
BSNL का 439 रुपये वाला प्रीपेड प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा देता है. इसके अलावा इस प्लान के साथ 300 SMS भी दिए जाते हैं. इस प्लान की टोटल वैलिडिटी 90 दिन या 3 महीने की है.
BSNL का 439 रुपये वाला प्रीपेड प्लान उन यूजर्स के लिए काफी बढ़िया ऑप्शन है जो वॉयस कॉलिंग के लिए एक पैक तलाश रहे हैं. इस प्लान के साथ कोई भी डेटा बेनिफिट नहीं मिलता है. जबकि 1198 रुपये वाला प्लान उनके लिए काफी अच्छा है जो लंबे समय के लिए अपने सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं.