भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने तीन नए prepaid plans को लॉन्च किया है. ये नए prepaid plans 18 दिन, 20 दिन और 65 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. ये कंपनी के सस्ते प्रीपेड प्लान्स हैं. हालांकि इसमें आपको 4G नेटवर्क का सपोर्ट नहीं मिलेगा.
BSNL के तीन नए प्रीपेड प्लान्स की कीमत 99 रुपये, 118 रुपये और 319 रुपये रखी गई है. इससे पहले कंपनी ने 228 रुपये और 239 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया था. यानी कंपनी ने पांच नए प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया है.
कंपनी का नया 99 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल और PRBT के साथ आता है. इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिन की है. हालांकि, इस प्लान के साथ यूजर्स को डेटा या SMS बेनिफिट नहीं मिलता है.
ये भी पढ़ें:- Airtel का खास प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, फ्री कॉलिंग और 13 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस
BSNL का 118 रुपये वाला प्लान 20 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में 0.5GB डेली हाई स्पीड डेटा अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ दिया जाता है. इसके बाद इंटरनेट की स्पीड कम होकर 40 Kbps हो जाती है. यूजर्स को इस प्लान के साथ SMS बेनिफिट नहीं मिलता है. हालांकि, इसके साथ फ्री PRBT सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
आखिरी प्लान जो कंपनी ने लॉन्च किया है वो 319 रुपये का प्रीपेड प्लान है. इसमें यूजर्स को लगभग 10GB डेटा के साथ 300 SMS दिए जाते हैं. इस पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी 65 दिन के साथ दिया गया है. इसे सबसे पहले TelecomTalk ने रिपोर्ट किया है.
आप इस प्लान के साथ तब जा सकते हैं जब आपको मिडियम टर्म वैलिडिटी के लिए ज्यादा डेटा और SMS की जरूरत नहीं है. आपको बता दें कि इससे पहले BSNL ने 228 रुपये और 239 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया था.