scorecardresearch
 

BSNL Independence Day Offer: 275 रुपये में मिलेगा 599 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, कमाल का है ऑफर

BSNL Independence Day Offers: बीएसएनएल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कमाल का ऑफर लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को सिर्फ 275 रुपये में 75 दिनों के लिए 449 रुपये या 599 रुपये का ब्रॉडबैंड रिचार्ज मिलेगा. यानी इनमें से किसी एक प्लान का फायदा 75 दिनों तक कस्टमर्स को सिर्फ 275 रुपये में मिलेगा. ऐसा ही एक ऑफर कंपनी ने 999 रुपये के प्लान के लिए निकाला है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Advertisement
X
BSNL ने पेश किया कमाल का ऑफर
BSNL ने पेश किया कमाल का ऑफर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BSNL लाया Independence Day ऑफर
  • 275 रुपये में मिलेगा 599 रुपये वाला प्लान
  • 75 दिनों तक उठा सकते हैं फायदा

BSNL भले ही टेलीकॉम सेक्टर में प्राइवेट प्लेयर्स से पिछड़ गया हो, लेकिन अभी भी ब्रॉडबैंड सेक्टर में दबदबा है. कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ खास ऑफर पेश किए हैं. इन ऑफर में से एक फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स के लिए है. कंपनी सिर्फ 275 रुपये में 75 दिनों की सर्विस ऑफर कर रही है.

Advertisement

यह ऑफर सभी प्लान के साथ नहीं मिल रहा है. बीएसएनएल का यह ऑफर तीन प्लान्स के साथ मिलता है. कंपनी इसका बेनिफिट 449 रुपये, 599 रुपये और 999 रुपये के BSNL Bharat Fiber प्लान्स के साथ दे रही है.

ब्रांड का 449 रुपये का प्लान एक एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड प्लान है, जबकि 999 रुपये वाला प्रीमियम प्लान है. आइए जानते हैं इन प्लान्स के बेनिफिट्स और दूसरी डिटेल्स. 

BSNL Independence Day Offer

दरअसल, BSNL इस ऑफर के तहत 449 रुपये और 599 रुपये का प्लान सिर्फ 275 रुपये में दे रहा है. ये प्लान्स 75 दिनों के लिए मिलेंगे.

इसके बाद यूजर्स को चुने हुए प्लान की कीमत के हिसाब से भुगतान करना होगा. बीएसएनएल का यह ऑफर नए कस्टमर्स के लिए है. कस्टमर्स KYC के दौरान ही प्लान को चुन सकते हैं. 

999 रुपये में क्या मिलेगा? 

अगर कोई यूजर 999 रुपये का प्लान सलेक्ट करता है, जो उसे 775 रुपये खर्च करने होंगे. इस कीमत पर यूजर्स को 75 दिनों तक 999 रुपये वाला प्लान्स मिलता रहेगा. यह कंपनी के सबसे पॉपुलर प्रीमियम प्लान्स में से एक है. इसके साथ यूजर्स को OTT बेनिफिट्स भी मिलते हैं. 

Advertisement

इन प्लान्स में क्या लाभ मिलता है? 

BSNL के 449 रुपये के प्लान में यूजर्स को 30Mbps की स्पीड से डेटा मिलेगा. कंज्यूमर्स को इसमें कुल 3.3TB मंथली डेटा मिलेगा, जिसके बाद यूजर्स को 2Mbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा. वहीं 599 रुपये के रिचार्ज में कस्टमर्स को 60Mbps की स्पीड से 3.3TB डेटा मिलेगा.

999 रुपये के प्लान में यूजर्स को 150Mpbs की स्पीड से 2TB डेटा मिलेगा. इस प्लान के साथ कंज्यूमर्स को Disney+ Hotstar, Hungama, Sony LIV, ZEE5, Voot, Yupp TV और Lionsgate का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा.

Advertisement
Advertisement