scorecardresearch
 

BSNL यूजर्स के लिए अच्छी खबर! लॉन्च हुए अनलिमिटेड कॉलिंग वाले चार बजट प्रीपेड प्लान

BSNL ने प्रीपेड यूजर्स को नए साल का तोहफा देते हुए चार नए बजट प्लान लॉन्च किए हैं। इसमें तीन प्लान 200 रुपये से कम कीमत के हैं। आइए जानते हैं इन Recharge Plan की डिटेल्स।

Advertisement
X
BSNL
BSNL
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BSNL ने लॉन्च किए चार नए बजट प्रीपेड प्लान
  • 347 रुपये में मिलेगी 56 दिनों की वैधता
  • सभी प्लान में मिलती है अनलिमिडेट कॉलिंग

BSNL ने अपने कस्टमर्स को नए साल की शुरुआत में कई नए और सस्ते प्लान्स की सौगात दी है. कंपनी ने चार नए बजट प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जिसमें से तीन प्लान 200 रुपये से कम कीमत में आते हैं. वहीं एक प्लान 347 रुपये का है. 200 रुपये से कम कीमत वाले प्लान्स 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं, जबकि 347 रुपये के प्लान में यूजर्स को 56 दिनों की वैधता मिलती है. आइए जानते हैं इन प्लान्स की पूरी डिटेल. 

Advertisement

किफायती प्लान में क्या-क्या मिलेगा?

नए प्लान्स की लिस्ट में 184 रुपये का प्लान सबसे किफायती है. इस प्लान में कंज्यूमर्स को प्रति दिन 1GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही 100 SMS और फ्री वॉयस कॉलिंग का फायदा 28 दिनों के लिए मिलेगा. BSNL के 185 रुपये और 186 रुपये के प्लान में भी उपभोक्ताओं को यही सुविधाएं मिलती हैं. यानी यह दोनों प्लान भी 28 दिनों की वैधता, 1GB डेली डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आते हैं. 

ये है अंतर

डेटा लिमिट पूरी होने के बाद यूजर्स 80Kbps की स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि, इन तीनों प्लान में कुछ अंतर भी हैं. 184 रुपये का BSNL प्रीपेड प्लान Lystn पॉडकास्ट के साथ आता है. वहीं 185 रुपये के प्लान में BSNL ट्यून और ऑनमोबाइल ग्लोबल लिमिटेड की ओर से PWA (प्रोग्रेसिव वेब एप) पर एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस का चैलेंज बंडल मिलता है. इसी तरह से 186 रुपये के प्लान में यूजर्स को अतिरिक्त लाभ के रूप में Hardy Games का बेनिफिट और BSNL ट्यून का सब्सक्रिप्शन मिलता है. 

Advertisement

347 रुपये में BSNL दे रहा यह सुविधाएं

बीएसएनएल के 347 रुपये के प्रीपेड प्लान में उपभोक्ताओं को 2GB डेटा प्रतिदिन, 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग लाभ मिल रहा है. इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है, जिसमें ऑनमोबाइल ग्लोबल लिमिटेड की प्रोग्रेसिव वेब एप सर्विस पर एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस का चैलेंज बंडल लाभ भी मिलता है. इस प्लान में यूजर्स को कुल 112GB डेटा मिलेगा.

Advertisement
Advertisement