प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां एक बार फिर टैरिफ हाइक की तैयारी कर रही हैं. पिछले साल दिसंबर में टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स महंगे किए थे. वहीं BSNL अभी भी लोगों के लिए एक अफोर्डेबल ऑप्शन बना हुआ है.
कंपनी 100 रुपये से भी कम कीमत में डेटा, कॉलिंग और SMS की सुविधा वाले कुछ प्लान ऑफर कर रही है. इन प्लान में आपको कॉलिंग और डेटा सर्विसेस के साथ Hardy Mobile गेमिंग का सब्सक्रिप्शन (सभी प्लान में नहीं) भी मिलता है. आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स.
BSNL का अफोर्डेबल ऑप्शन 87 रुपये की कीमत पर आता है. इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. यानी दो हफ्ते तक आप कॉलिंग, डेटा और SMS सर्विस यूज कर सकते हैं. इसमें आपको डेली 1GB डेटा मिलता है. डेली लिमिट खत्म हो जाने के बाद आपको 40Kbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा.
इसके अलावा आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी. यह प्लान लोकल और STD दोनों ही कॉलिंग सर्विस के साथ आता है. ध्यान दें कि इस प्लान में आपको 4G डेटा नहीं मिलेगा. कंपनी ने अभी तक अभी 4G सर्विस को देशभर में लॉन्च किया है. 100 रुपये से कम कीमत पर कंपनी कुछ और प्लान्स भी ऑफर करती है.
BSNL 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ STV_97 भी ऑफर करता है. इस प्लान में यूजर्स को 18 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा मिलता है. प्रीपेड रिचार्ज में आप डेली 2GB डेटा यूज कर सकते हैं. डेली लिमिट खत्म हो जाने के बाद आपको 40Kbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा.
प्लान में लोकधून का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. अगर आप सिर्फ कॉलिंग के लिए एक प्लान तलाश रहे हैं, तो कंपनी 99 रुपये का भी STV ऑफर करती है. इसमें यूजर्स को 22 दिनों तक कॉलिंग की सुविधा मिलती है.