4G और 5G की रेस में BSNL भले ही दूसरी टेलीकॉम कंपनियों से पिछड़ गई हो. लेकिन वैल्यू फॉर मनी प्लान्स की रेस में इसका मुकाबला कोई दूसरी टेलीकॉम कंपनी नहीं कर सकती है. यहां तक कि Jio भी वैल्यू फॉर मनी प्लान्स के मामले में BSNL को टक्कर नहीं दे पा रही है. कंपनी ने दिवाली के मौके पर दो प्लान्स अनाउंस किए हैं, जिसमें एक बेहद दिलचस्प है.
BSNL ने 1198 रुपये और 439 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. अगर आप एक लॉन्ग टर्म वैल्यू फॉर मनी प्लान चाहते हैं, तो BSNL के इन रिचार्ज का फायदा उठा सकते हैं. खासकर 1198 रुपये के प्लान का, जो एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है. आइए जानते हैं बीएसएनएल के इस प्लान की डिटेल्स.
1198 रुपये के रिचार्ज प्लान में क्या मिलेगा
धमाकेदार दिवाली ऑफर के तहत BSNL यूजर्स को ये प्लान दिया जा रहा है. इस प्लान में यूजर्स को एक साल की वैलिडिटी मिलती है. यानी यूजर्स 365 दिनों तक सर्विसेस का फायदा उठा सकते हैं. इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 3GB डेटा, 300 मिनट्स की कॉलिंग और 30 SMS मिल रहे हैं.
ये सभी टेलीकॉम ऑफर्स एक महीने के लिए हैं और हर महीने रिन्यू होते रहेंगे. यानी आपको पूरे साल में 12 बार ये सभी बेनिफिट्स मिलेंगे. हर महीने के खत्म होने के साथ ये सभी बेनिफिट्स भी खत्म हो जाएंगे. इन बेनिफिट्स को आप अगले महीने कैरी फॉर्वर्ड नहीं कर सकते हैं.
439 रुपये में क्या-क्या मिलेगा?
कंपनी दिवाली ऑफर के तहत 439 रुपये का भी प्लान दे रही है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को 90 दिन यानी 3 महीने की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 SMS पूरी वैलिडिटी के लिए मिलते हैं.
अगर आप वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स चाहते हैं, तो इस प्लान को खरीद सकते हैं. हालांकि इसमें आपको कोई भी डेटा बेनिफिट नहीं मिलता है. इन दोनों प्लान्स के अलावा BSNL ने गेमिंग और एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स वाले दो दूसरे प्लान्स भी लॉन्च किए हैं.
कंपनी ने 269 रुपये का एक प्लान पेश किया है, जो 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेली डेटा, 100 SMS और BSNL ट्यून का फायदा मिलता है. दूसरा प्लान 769 रुपये का है, जो 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. दोनों ही प्लान्स में एक जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं.