टेलीकॉम सर्विसेस दिन-ब-दिन महंगी हो रही हैं. सबसे महंगा किसी सिम कार्ड को एक्टिव रखना है. अगर आप दो सिम कार्ड यूज करते हैं, तो दोनों के लिए एक जैसा रिचार्ज खरीदना पड़ता है. ऐसे में दो सिम कार्ड का चलन धीरे-धीरे खत्म हो सकता है. प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स Airtel ने हाल में ही अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान की कीमत में इजाफा किया है.
हरियाणा और ओडिशा सर्किल में यूजर्स को 155 रुपये का मिनिमम रिचार्ज करना होगा. वहीं BSNL अभी भी अपने कंज्यूमर्स को कई सस्ते रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है.
इन रिचार्ज प्लान्स में आपको टेलीकॉम बेनिफिट्स के लिए अच्छी खासी वैलिडिटी भी मिलती है. यानी सिम एक्टिव रखने के लिए BSNL यूजर्स को किसी दूसरे प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी के मुकाबले कम खर्च करना पड़ता है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ BSNL रिचार्ज प्लान्स की डिटेल्स.
BSNL के पोर्टफोलियो में एक रिचार्ज प्लान 298 रुपये का है. इस प्लान में कंज्यूमर्स को 52 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा Eros Now का सब्सक्रिप्शन, डेली 1GB डेटा, डेली 100 SMS फ्री और अनलिमिटेड कॉल्स का बेनिफिट मिलेगा. FUP लिमिट खत्म होने के बाद डेटा स्पीड 40Kbps हो जाएगी.
अगर आप लंबी वैलिडिटी के लिए एक सस्ता प्लान चाहते हैं, तो 319 रुपये में आपको ये प्लान मिल जाएगा. BSNL के इस प्लान में कंज्यूमर्स को 65 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 SMS और 10GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है.
BSNL के इस प्लान में कंज्यूमर्स को 54 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. ये रिचार्ज प्लान डेली 2GB डेटा के साथ आता है, जिसमें कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 2GB डेली डेटा मिलता है. FUP लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 40Kbps की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा. इस प्लान में 100 SMS भी डेली मिलेंगे. बीएसएनएल का ये प्लान कुछ एडिशनल बेनिफिट्स के साथ आता है.
बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में आपको 71 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में कंज्यूमर्स को 2GB डेली डेटा मिलता है. इसके अलावा यूजर्स को 3000 मिनट्स ऑन-नेट कॉलिंग के लिए मिलते हैं, जबकि दूसरे ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 1800 मिनट्स मिलते हैं.