भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 187 रुपये वाले अपने प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. इस प्लान में अब ग्राहकों को 24 दिन की जगह 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. साथ ही कंपनी ने इस प्लान में वाले डेटा लिमिट में भी बदलाव किया है. ये प्लान कंपनी के दूसरे अनलिमिटेड कॉलिंग वाले प्रीपेड प्लान्स- 147 रुपये, 247 रुपये और 447 रुपये के साथ उपलब्ध होगा. पिछले महीने BSNL ने अपने 56 रुपये, 57 रुपये और 58 रुपये वाले प्लान्स में भी बदलाव किया था.
BSNL Kerala ने ट्विटर पर अपने प्रीपेड प्लान्स में बदलाव होने की जानकारी दी है. इसी लिस्ट से ये पता चला है कि कंपनी के 187 रुपये वाले प्लान में भी बदलाव किया गया है. बदले गए 187 रुपये वाले प्लान में अब ग्राहकों को 2GB डेटा, 28 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉल्स का फायदा मिलेगा. अनलिमिटेड कॉल्स का फायदा ग्राहकों को मुंबई-दिल्ली में MTNL नेटवर्क पर भी मिलेगा.
आपको बता दें प्लान के 2GB डेली डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद भी ग्राहक इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे. लेकिन, स्पीड घटकर 80Kbps हो जाएगी. BSNL के 187 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 100SMS भी दिए जाएंगे. ये प्लान फ्री PRBT रिंगटोन्स के साथ भी आता है.
पिछले महीने BSNL ने अपने 56 रुपये, 57 रुपये और 58 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया था. बदलाव करने के बाद BSNL ने अब 56 रुपये वाले प्लान को 54 रुपये में, 57 रुपये वाले प्लान को 56 रुपये में और 58 रुपये वाले प्लान को 57 रुपये में उपलब्ध करा दिया है. हालांकि, इनके साथ मिलने वाले बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है.